जसपुर की पलक बनी प्रधानमंत्री, मंत्रिमंडल का विस्तार कर किया शपथ ग्रहण

0
1061

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : श्री रामचंद्र सिंह सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में छात्र संसद का गठन किया गया। इसके बाद शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन वंदना सत्र में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि पूर्व नगर कार्यवाह एवम् वर्तमान भाजपा नगर महामंत्री डॉ. सुदेश चौहान का आगमन हुआ। शपथ ग्रहण के पश्चात डाव सुदेश ने अपने -अपने दायित्वों का पालन करने और मां सरस्वती से आईएएस बनने की प्रेरणा लेने को कहा। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरीश जोशी ने किया।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक सत्येंद्र गर्ग कार्यक्रम प्रमुख रोहित और समस्त आचार्य परिवार उपस्थित रहे। कार्यक्रम में मौजूद उपस्थितगणों ने इस कार्य की प्रशंसा की। प्रबंधक सत्येंद्र गर्ग ने विद्यालय के प्रधानाचार्य को बधाई देते हुए कहा कि विद्यालय लंबे समय से चल रहा है परन्तु इस प्रकार की कार्य योजना एवम कार्य पद्धति पहली बार सत्र 2022 में देखने को मिली। उन्होंने कहा कि विद्या भारती की इस योजना से मैं काफी प्रभावित हूँ।

छात्र संसद में प्रधानमंत्री का दायित्व पलक, उप प्रधानमंत्री मनीषा, सेनापति आदित्य, उप सेनापति दीक्षा, शिक्षा मंत्री अंजली, विज्ञान मंत्री आयुषी, न्याय मंत्री सबीना आवास मंत्री महक, खेल मंत्री प्रज्ञा, सांस्कृतिक मंत्री कल्पना, स्वास्थ्य मंत्री कनिष्का, पर्यावरण मंत्री हरप्रीत और विभिन्न विभागों के प्रमुखों को शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा राष्ट्रगान के साथ किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने विद्यालय प्रबंधन एवम् प्रधानाचार्य को बधाई और धन्यवाद दिया।