जीत के प्रति आश्वस्त हैं दीपक बाली, चीमा बोले गद्दारों के कारण घटा मतदान

0
374

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को मतदान सम्पन्न हो गया। मतदाताओं के उत्साह को देखकर आम आदमी पार्टी प्रत्याशी दीपक बाली अपनी जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हैं। पार्टी के प्रभारी और सहप्रभारी से फोन पर हुई बातचीत में बाली ने बताया कि जनता के आशीर्वाद से स्पष्ट है कि जीतकर देहरादून पहुंच रहा हूं। दीपक बाली ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि इस चुनाव में जनता ने उन्हें सेवा का मौका दिया है।

बाली ने क्षेत्र के समस्त मतदाताओं, पुलिस और प्रशासनिक मशीनरी एवं चुनाव प्रक्रिया को शालीनता से संपन्न कराने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अपने सभी शुभचिंतकों व आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया है।

वहीं, भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि भाजपा के गद्द्दार नेताओं के कारण इस बार मतदान का प्रतिशत रहा है लेकिन हमारी जीत सुनिश्चित है।

अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि काशीपुर में मतदान प्रतिशत कम होने का कारण भाजपा में शामिल कुछ गद्दार नेताओं का दुष्प्रचार है। उन्होंने कहा कि त्रिलोक सिंह चीमा हर हाल में चुनाव जीत रहे हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है और जिसे संदेह है वह 10 मार्च का इंतजार कर ले। उन्होंने कहा कि कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश के लिए किये गये कार्यों की बदौलत उन्हें जीत मिलेगी।

विधायक चीमा ने पार्टी के गद्दारों के नाम तो नहीं बताये लेकिन कहा कि पार्टी हाईकमान उनके खिलाफ कार्रवाई अवश्य करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here