जंगल में नग्नावस्था में मिला 29 सितंबर से लापता नाबालिग का शव

0
538

हल्द्वानी (महानाद) : 29 सितंबर से लापता नाबालिग का शव नग्नावस्था में इंदिरा नगर फाटक में जंगल के पास बरामद हुआ।

बता दें कि बनभूलपुरा थाने की मौहम्मदी चौकी क्षेत्र की रहने वाली एक 16 वर्षीय नाबालिग विगत 29 सितंबर से लापता थी। परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच करते हुए पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ के बाद युवती के शव को इंदिरा नगर फाटक के पास के जंगल से बरामद कर लिया। बता दें कि दोनों युवक अलमारी बनाने का कार्य करते हैं और नाबालिग द्वारा प्रेम संबंध से इन्कार करने पर पकड़े गए दोनों युवकों ने नाबालिग की हत्या कर दी।

मौके पर पहुंचे एसएसपी प्रीति प्रियदर्शिनी तथा एसपी सिटी जगदीश चंद्र ने फॉरेंसिक टीम से जांच कराकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here