गजब : शादी के लिए स्टांप पर किया अनुबंध और फिर संबंध बनाकर शादी से किया इंकार

0
100

रुद्रपुर (महानाद) : रुद्रपुर में एक गजब का माला सामने आया है। एक युवक ने एक युवती से संबंध बनाने के लिए उसे स्टांप पर शादी करने का अनुबंध किया। और फिर संबंध बनाने के बाद जब उसका मन भर गया तो युवक ने शादी से इंकार कर दिया। अब कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र की एक युवती ने द्वितीय अपर सिविल जज सीनियर डिवीजन की कोर्ट में प्रार्थना पत्र दाखिल कर बताया कि 4 साल पूर्व उसकी पहचान कैनाल कालोनी, गूलरभोज निवासी अमर से हुई थी । दोनों के परिजनों ने रिश्ता तय कर दिया था। अमर की मां जगमाया ने अपनी बेटी की शादी करने के बाद उनकी शादी करवाने का वादा किया था। विगत 12 मार्च को अमर ने एक स्टांप पेपर पर शादी करने और वैवाहिक रिश्ता निभाने का अनुबंध बनाकर नोटरी करा कर उसे दिया था। इसके बाद अमर ने उसके घर आकर कई बार उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए।

Advertisement

युवती ने बताया कि विगत 24 अप्रैल को अमर की बहन की शादी पीलीभीत में हो गई। जिसके बाद युवती ने अमर से शादी करने की बात कही तो उसने शादी करने से इंकार कर दिया। अर ने उससे कहा कि शादी में मुझे दो लाख रुपये नकद और एक बाइक मिलेगी तब मैं शादी करूंगा। युवती के परिजनों ने अमर, उसकी बहन और मां को मनाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने।

विगत 3 जून को वह अमर के घर गई तो उसने उसे गाली गलौज करके घर से बाहर निकाल दिया। अमर की मां जगमाया और उसकी बहन ने भी उसे घर में रखने से मना करने के साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। उसने जब थाने में शिकायत की तो आरोपी ने कानूनी प्रक्रिया के तहत उससे शादी करने की बात कही थी। एसडीएम कार्यालय रुद्रपुर में विशेष विवाह अधिनियम के तहत प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। अमर ने इस पर हस्ताक्षर भी किए थे लेकिन एन टाइम पर उसने वहां आने से इंकार कर दिया था। इसके बाद 15 जुलाई को उसने ट्रांजिट कैंप थाना और 19 जुलाई को एसएसपी को तहरीर दी थी, लेकिन उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। जिसके बाद उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। जिस पर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here