कलंक : भाई ने चचेरी बहन साथ रेप कर मरी हालत में कुएं में फेंका

0
641

पाली (महानाद) : एक युवक ने भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को शर्मशार करते हुए चचेरी बहन के साथ रेप कर उसकी जान लेने के मकसद से उसके हाथ-पांव बांधकर, पैरों में लकड़ी बांधकर कुएं में धक्का दे दिया। वह जीवित न बच जाये इसलिए ऊपर से पत्थर भी फेंक कर मारे।

बता दं कि सुबह-सुबह कुएं के पास से गुजर रहे ए चरवाहे ने जब कुंए के अंदर से आती हई आवाज सुनी तो उसने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहंुचे हेड कांस्टेबल बुधाराम ने तत्परता दिखाते हुए गांववालों की मदद से पीड़ित युवती को बाहर निकालकर मारवाड़ जंक्शन अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका इलाज चलरहा है। जैसे ही युवक को पता चला कि युवती जिंदा है वह मौके से फरार हो गया।

मामले की जानकारी देते हुए मारवाड़ जंक्शन थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र निवासी एक युवती (25 वर्ष) अपने पति से अनबन के बाद पिछले कुछ समय से अपने मायके में रह रही है। बृहस्पतिवार की देर शाम उसके ताऊ का लड़का उसे कोयला तोड़ने के लिए लोलावास गांव के निकट अपनी झोपड़ी में ले गया और फिर रात को शराब के नशे में आरोपी युवक ने अपनी चचेरी बहन के साथ रेप की घटना को अंजाम दे दिया। जब पीड़ित महिला ने उसकी करतूत घरवालों को बताने की बात कही। तो वह रात भर उसे समझाता रहा कि यह बात किसी को मत बताना। लेकिन युवती उसकी शिकायत करने की बात पर अड़ी रही जिस पर आरोपी युवक ने उसके हाथ पैर बांधे, उसके पैरों में भारी लकड़ी बांधी और कुएं में धक्का दे दिया। वहीं युवती के हाथ में कुएं की दीवार पर लगा पत्थर आ गया। जिसका सहारा लेकर वह बैठी रही। यह देख आरोपी युवक ने उसके ऊपर पत्थर फेंके लेकिन युवती की किस्मत अच्छी थी कि उसे एक भी पत्थर नहीं लगा। अंधेरे में वह बहन को मरा हुआ समझकर फरार हो गया।

थानाध्यक्ष मोहन सिंह ने बताया कि युवती सुबह लगभग चार बजे से साढ़े छह बजे तक पत्थर पकड़कर बैठी रही। सुबह उधर से गुजर रहे एक चरवाहे ने उसकी आवाज सुनी तो पुलिस को इसकी सूचना दी। जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर युवती को कुएं से निकालकर अस्पताल में भर्ती करवाया।

पीड़ित युवती ने अपने बयान में बताया कि उसके ताऊ का बेटा उसे कोयला तोड़ने के लिए लोलावास स्थित अपनी झोपड़ी पर ले गया था। जहां नशे की हालत में उसने उसके साथ रेप किया। जब उसने घरवालों को बताने की धमकी दी तो उसके भाई ने उसे मारने की नीयत से कुएं में धकेल दिया तथा ऊपर से पत्थर भी फेंक कर मारे।

पुलिस ने पीड़ित युवती के बयानों के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरापी भाई को गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here