कलियर में मुस्लिम समाज के लोगों ने किया वसीम रिजवी के पुतले का दहन

0
209

सत्तार अली

पिरान कलियर (महानाद) : मुस्लिम धर्म ग्रन्थ कुरान शरीफ की 26 आयतों को लेकर सुप्रीम कोर्ट में रिट दायर करने वाले वसीम रिजवी के खिलाफ पूरी दुनिया में मुस्लिम समुदाय के लोगों में उबाल है। मुस्लिम समाज के लोगों ने वसीम रिजवी को काफिर बताकर उसका मुस्लिम, शिया समाज से बहिष्कार कर दिया है। वहीं कलियर में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने वसीम रिजवी का पुतला लेकर नारेबाजी करते हुए पीपल चैक पर पहुचकर उसके पुतले को आग के हवाले किया।

उन्होंने कहा कि वसीम रिजवी की इस नापाक हरकत से मुस्लिम समाज के लोगांे को गहरा दुख हुआ है। ये इंसान मुस्लिम कहलाने के लायक नही है। मुस्लिम शिया धर्मगुरुओं ने भी इसका शिया समुदाय से बाहर कर इसको काफिर की श्रेणी में ला दिया है। उन्होंने कहा कि कुरान मजीद मुस्लिम समाज का धर्म ग्रन्थ है। कुरान मजीद की किसी भी आयत को नहीं हटाया जा सकता। ये केवल मुसलमानों को बदनाम करने की नापाक हरकत की जा रही है। कुरान मजीद के बारे में गलत अफवाह फैलाने वाले को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और इस काफिर के खिलाफ पुलिस में तहरीर देकर धार्मिक भावनाओं को भड़काने का मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here