कलियुगी बेटे ने पत्नी संग मिलकर कर दी मां की हत्या

0
209

देहरादून (महानाद) : देहरादून से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। एक कलयुगी बेटे ने प्रोपर्टी के लालच में अपनी दूसरी पत्नी के साथ मिलकर अपनी मां का गला दबाकर हत्या कर दी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

मामले का खुलासा करते हुए निरीक्षक डालनवाला मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि 25 जनवरी को प्रातः 10 बजे बनारस (उ.प्र.) निवासी नवरत्न नाम के एक व्यक्ति का फोन आया कि उसके साले जयवीर ने उन्हें बताया कि उसकी सास सरोज देवी की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई है। नवरत्न ने बताया कि उसकी सास का अपने बहु-बेटे में अकसर झगड़ा होता रहता था, इसलिए उसे शक है कि कहीं उनके साले ने उनकी सास की हत्या न कर दी हो। वे शव का अंतिम संस्कार करने वाले हंै।

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका सरोज देवी के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर उसका पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की गला दबाकर हत्या होने की पुष्टि हुई। स्थानीय लोगों ने भी महिला की हत्या का शक उसके बेटे जयवीर व बहु सोनम पर जताया था।

आरोपी जयवीर और उसकी पत्नी सोनम को चौकी नालापानी लाकर उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो जयवीर ने बताया कि उसकी माता संपत्ति को लेकर आए दिन लड़ाई झगड़ा करती थी और दोनों को संपत्ति से बेदखल करना चाहती थी। ऐसे में दोनों ने मिलकर सोमवार सुबह करीब एक बजे अपनी मां सरोज देवी का गला दबाकर हत्या कर दी।

आरोपी की पहली पत्नी उसे छोड़कर जा चुकी है। वह वर्तमान में दूसरी पत्नी के साथ रहता है। इसी वजह से मां और बेटे में अक्सर झगड़ा होता था। हालांकि, पहली पत्नी से तलाक हुआ है या नहीं इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here