दिल्ली में किसान हुड़दंगियों पर 22 एफआईआर दर्ज, 300 पुलिसकर्मी हुए हैं घायल

0
70

दिल्ली (महानाद) : 26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के बाद अब पुलिस का एक्शन शुरू हो गया है। दिल्ली पुलिस ने ट्रैक्टर परेड के दौरान हुई हिंसा में अबतक 22 एफआईआर दर्ज की हैं।

बीते दिन हुई हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस अब एक्शन में है। लगातार कई एफआईआर दर्ज की गई हैं। कल 26 जनवरी को हुई हिंसा में करीब 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। दिल्ली पुलिस हिंसा की साजिश को लेकर भी मामला दर्ज करेगी। हिंसा से जुड़े मामलों की जांच क्राइम जांच की स्पेशल सेल को सौंपी गई है।

Advertisement

वहीं, पुलिस अब जगह-जगह लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकालकर प्रदर्शनकारियों की पहचान करने में जुटी है। लालकिले, नांगलोई, मुकरबा चैक, सेंट्रल दिल्ली में सीसीटीवी कैमरों से फुटेज निकालने के लिए स्पेशल सेल व क्राइम ब्रांच की मदद भी ली जा रही है। इसमें पुलिस पर हमला करने वालों, लालकिले पर चढ़ने वालों, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर पुलिस की नजरें हैं। साथ ही उन किसान नेताओं की पहचान भी की जा रही है जिन्होंने आंदोलनकारियों को निर्धारित रूट से अलग सेंट्रल दिल्ली में जाने के लिए भड़काया था।

उधर, सिंघु बॉर्डर के आसपास भी बुधवार को सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अभी यहां प्रदर्शनकारियों की संख्या कम हो गई है। आज दोपहर 12 बजे पंजाब किसान यूनियन की बैठक होनी है, जबकि दो बजे संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक होगी।

बता दें कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर लालकिले में हुए तांडव की तस्वीरें अब सामने आई हैं। यहां कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया गया है। एसी तोड़ दिए गए। वहां मौजूद झांकियों को नुकसान पहुंचाया गया।

बुधवार (आज) को केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने भी लाल किले पहुंच कर नुकसान का जायजा लिया। केंद्रीय गृह मंत्रालय में भी कल की घटना को लेकर बैठक चल रही है। सीआरपीएफ डीजी बुधवार सुबह गृह मंत्रालय पहुंचे, जहां वो गृह सचिव अजय भल्ला को लालकिले में हुई घटना की जानकारी देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here