भतीजे की हत्या करने वाले कलियुगी चाचा गिरफ्तार

0
462

नानकमत्ता (महानाद) : पुलिस ने बलविन्दर सिंह हत्याकांड का खुलासा करते हुए मात्र 12 घंटे के भीतर उसके दो चाचाओं को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आला-ए-कत्ल रामपुरी चाकूू तथा डंडा बरामद कर लिये।

आपको बता दें कि दिनांक 24.08.2024 को स्वरूप सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह ने डायल 112 पर सूचना दी कि ग्राम चौतुवाखेड़ा, थाना नानकमत्ता में मलकीत सिंह व मिल्खा सिंह पुत्रगण महेन्द्र सिंह ने अपने भतीजे बलविन्दर को चाकू मारकर हत्या कर दी है तथा दूसरे भतीजे बन्टी को चाकू मारकर घायल कर दिया है। तहरीर के आधार पर धारा 103 (1)/109 बीएनएस बनाम मलकीत सिंह व मिल्खा सिंह पुत्रगण महेन्द्र सिंह निवासीगण चौतुवाखेड़ा, थाना नानकमत्ता के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर ठोस सुरागरसी कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से आला-ए-कत्ल रामपुरी चाकूू तथा डंडा बरामद कर लिये।

एसपी क्राइम चंद्रशेखर घोड़के ने बताया कि मलकीत सिंह एक आदतन अपराधी है और उसके विरुद्ध निम्न मुकदमें दर्ज हैं –

1. धारा 147/148/149/323/392/206/504/506 आईपीसी व एससी/एसटी एक्ट।
2. धारा 3/25 आर्म्स एक्ट।
3. धारा 3/25 आर्म्स एक्ट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here