करवाचौथ के दिन प्रेमी ने कर दी पति की हत्या

0
202

बड़ौत (महानाद) : एक महिला के प्रेमी ने करवाचौथ वाले दिन उसके पति की हत्या कर दी। इस खौफनाक वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। मतक के छोटे भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सारा राज खुल गया।

बता दे कि अमिषा उर्फ मनी की शादी 11 साल पहले बिजरौज गांव निवासी वरुण से हुई थी। दोनों का नौ साल का एक बेटा है। दो साल पहले वरुण की मां के बीमार होने पर उन्हें गढ़ रोड स्थित न्यूटिमा हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। जहां अमिषा अपनी सास की तीमारदारी के लिए कई दिन अस्पताल में रुकी थी। इस दौरान अस्पताल में उसकी मुलाकात खड़खड़ी निवासी बाउंसर नागेंद्र गुर्जर से हुई। अस्पताल से सास की छुट्टी के बाद नागेंद्र ने अमिषा का मोबाइल नंबर ले लिया। और दोनों में बातचीत होने लगी और जल्दी ही बातचीत प्यार में बदल गई। जिसके बाद नागेंद्र ने अमिषा के पति वरुण से दोस्ती कर ली और अक्सर उनके घर पर आने लगा।

जब नागेंद्र और अमिषा की प्रेम कहानी के चर्चे होने लगे तो तो वरुण को भी उनके संबंधों के बारे में पता लग गया। जिस पर दोनों पति-पत्नी में लड़ाई झगड़े होने लगे। वहीं अमिषा को पाने के लिए नागेंद्र ने वरुण को मारने की सोच ली। रविवार को करवाचौथ वाले दिन नागेंद्र बिजरौल गांव स्थित वरुण के घर पहुंच गया। जिसे देखकर वरुण और अमिषा की खूब लड़ाई हुई। जिसके बाद नागेंद्र ने अपने दोस्तों को बुलाया और वरुण को उसके घर से उठाकर ले गया। सुबह जब वरुण घर पर नहीं मिला तो उसके घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की। जब अमिषा से वरुण के बारे में पूछा तो उसने कुछ नहीं बताया।

भाई के लापता होने की खबर सुनकर उसका छोटा भाई अरुण गांव पहुंचा। अरुण रोहटा रोड पर अपने परिवार के साथ रहता है और उसकी वहां पर परचून की दुकान है। अरुण ने अमिषा से पूछा कि रात में मेरा भाई तुम्हारे पास था, बताओ वह कहां है। अगर नहीं बताया तो पुलिस से तुम्हारी शिकायत करेंगे। जिसके बाद अमिषा ने नागेंद्र के बारे में बता दिया। जिस पर वरुण के परिजनों ने बड़ौत थाने में नागेंद्र के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करा कर वरुण की बरामदगी की गुहार लगाई।

एएसपी ब्रह्मपुरी विवेक यादव ने बताया कि पुलिस ने छानबीन शुरु की तो वरुण की लाश बरामद हो गई। उसकी हत्या करके शव गेझा रोड, परतापुर में फेंक दिया गया था। हत्या कहां पर की गई है, इसका पता आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद ही चल पायेगा। वरुण के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। उनकी कनपटी पर एक गोली मारी गई है

वहीं, सीओ बड़ौत आलोक सिंह ने बताया कि वरुण की हत्या नागेंद्र ने की है। वरुण की पत्नी अमिषा से पूछताछ की जा रही है। वरुण कीहत्या में अमिषा शामिल है या नहीं, इसकी जांच की जा रही है। फरार नागेंद्र और उसके साथियों की तलाश में पुलिस की टीमें दबिश देने मे लगी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here