काशीपुर : भुल्लन शाह की मजार पर हो रहे अवैध निर्माण को हटाने के लिए 15 दिन का नोटिस

0
665

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कटोराताल क्षेत्र में स्थित भुल्लन शाह की मजार के अन्दर किये जा रहे अवैध निर्माण को हटाने के लिए प्रशासन ने 15 दिन समय दिया है। यदि 15 दिन के भीतर उक्त अवैध निर्माण को न हटाया गया तो प्रशासन द्वारा उस पर बुलडोजर चला दिया जायेगा।

आपको बता दें कि भुल्लन शाह की मजार में हो रहे अवैध निर्माण को लेकर जिला विकास प्राधिकरण उधम सिंह नगर ने नोटिस जारी करते हुए भुल्लन शाह मजार के खादिम को दो दिन में जवाब देने को कहा था, खादिम द्वारा जवाब नहीं देने पर प्राधिकरण ने पुनः नोटिस देते हुए लिखा है कि 15 दिन में स्वयं अवैध निर्माण हटा लें अन्यथा प्रशासन ध्वस्तीकरण की कारवाई करेगा और ध्वस्तीकरण में आये खर्च की वसूली भी उन्हीं से की जाएगी।

मिली जानकारी के अनुसार काशीपुर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में लगभग 30 अवैध मजारें चिन्हित की गई हैं, जिन्हें लोगों ने निजी व सरकारी जमीनों पर कब्जे करने की नीयत से बनाया गया है। उत्तराखंड की पुष्कर धामी सरकार भी अभी तक 500 से ज्यादा अवैध मजारों पर बुलडोजर चला चुकी है। ध्वस्तीकरण के दौरान प्रशासन को इन मजारों के अंदर से किसी भी प्रकार का अवशेष नहीं मिला है। अभी प्रशासन ने दो दिन पहले ही काशीपुर-रामनगर रोड पर बनाई गई ऐसी ही अवैध मजार को ध्वस्त किया है।

जांच के दौरान सामने आ रहीं इन अवैध मजारों को लेकर हिंदूवादी संगठनों में गहरा रोष है क्योंकि इन मजारों में इतने मुस्लिम सजदा नहीं करते जितने हिंदू अंधविश्वासी जाकर वहां बैठे खादिमों से झाड़ फूंक कराते हैं। उधर, आये दिन वीडियो के माध्यम से लैंड जिहाद, थूक जिहाद के वीडियो सामने आने के बाद से लोगों में रोष बड़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here