काशीपुर : 27 साल के युवक ने फांसी लगाकर दी जान

0
282

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : 27 साल के युवक ने अज्ञात कारणों के चलते घर में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।

पेपर मिल में काम करने वाले मूलरूप से मुजफ्फरनगर जिले के शामली थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुर के रहने वाले जयपाल अपने परिवार के साथ यहाँ रामनगर रोड पर चीमा चौराहे के पास किराये के मकान में रहते हैं। उनका छोटा बेटा आकाश रामनगर रोड स्थित एक कार रिपेयरिंग कंपनी में एकाउंटेंट के पद पर काम करता था।

आज सुबह मकान की तीसरी मंजिल पर सोने वाले आकाश को जब चाय देने गये तो उसका कमरा अंदर से बंद था। काफी आवाज देने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो उन्होंने किसी तरह से दरवाजे को खोला तो देखा कि आकाश फांसी पर लटका हुआ है। यह देख परिजनों में कोहराम मच गया उन्होंने तुरंत इस मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची कटोराताल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

मृतक आकाश के पिता जयराम ने बताया कि कि अभी आकाश की शादी नहीं हुई थी। रात में वह साढ़े ग्यारह बजे सोने के लिए अपने कमरे में चला गया था। सुबह जब घरवाले उसे चाय देने गये तो पता चला कि उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here