काशीपुर : 30 साल की रेनू ने जहर खाकर दे दी जान

0
428

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : गृह क्लेश के चलते एक महिला रेनू ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन महिला को गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे अन्यत्र रेफर कर दिया। जहां एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया।

बता दें कि बहस्पतिवार की देर शाम मौहल्ला रजवाड़ा के पुष्पक विहार कॉलोनी निवासी रेनू (30 वर्ष) पत्नी प्रताप सिंह ने गृह क्लेश के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे रामनगर रोड स्थित एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होते देख अन्यत्र रेफर कर दिया, जिसके बाद परिजन महिला को एक प्राइवेट अस्पताल इलाज के लिए ले गए। जहां इलाज के दौरान महिला कि मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एसआई प्रदीप पंत ने बताया कि महिला की मौत की सूचना के बाद उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।