काशीपुर : दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत

0
1521

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बता दें कि जसपुर क्षेत्र के ग्राम भोगपुर निवासी तारा सिंह (25 वर्ष) पुत्र गुरमीत सिंह कल शाम बाइक से जसपुर जा रहा था। रास्ते में मेघावाला गांव के पास सामने से आ रही एक बाइक उसकी बाइक में टकरा गई। जिससे तारा सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल तारा सिंह को 108 एंबुलेंस की मदद से जसपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। जहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहां से तारा सिंह के परिवार के लोग काशीपुर लेकर आए। लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

घटना की सूचना तारा सिंह के परिजनों ने पुलिस को दी जिसके बाइ पुलिस ने तारा सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तारा सिंह के परिजनों ने बताया कि मृतक के दो छोटी बच्चियां है। वह उनका भरण पोषण मजदूरी करके करता था।