आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : घर में घुसकर मारपीट व गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने दो सगे भाइयों सहित तीन के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है।
मौहल्ला राजवाड़ा निवासी जीवन सिंह पुत्र लल्ला बाबू ने कटोराताल पुलिस चौकी में तहरीर देकर बताया कि उसके छोटे भाई सुमित का मौहल्ला कानूनगोयान निवासी रमन पुत्र बब्बू से कुछ दिन पूर्व किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। इसके चलते दीपावली की रात्रि करीब 11 बजे रमन उसे ढूंढते हुए उसके घर में घुस आया। यह कहने पर कि सुमित घर पर नहीं है रमन ने अपने साथी विशाल और बड़े भाई इंद्रजीत के साथ मिलकर मारपीट व गाली-गलौज शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर रमन, इंद्रजीत व विशाल के खिलाफ धारा 323, 504, 506, 452 आईपीसी के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।