प्रशासन द्वारा समय से छठ पूजा घाट की व्यवस्था दुरुस्त न कराने पर दीपक बाली करायेंगे कार्य

0
84

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आम आदमी पार्टी के चुनाव कैंपेन कमैटी के अध्यक्ष दीपक बाली ने आज छठ पूजा घाट पर पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं को देखा और कहा कि वे कल फिर यहां आएंगे और यदि प्रशासन ने समय रहते यहां कि व्यवस्थाओं को दुरुस्त न किया तो वे खुद टूटे घाट के निर्माण सहित अन्य व्यवस्थाओं को पूरा कराएंगे।

बाली ने पूर्वांचल छठ सेवा एवं जन कल्याण समिति के पदाधिकारियों से छठ पूजा पर्व को लेकर विस्तार से चर्चा की और कहा कि छठ पूजा स्थल पर यदि कोई भी कमी महसूस हो रही हो तो वे उन्हें अवगत कराएं वह उस कमी का तत्काल निराकरण कराएंगे। बाली आज छठ पूजा घाट पर पहुंचे जहां पूर्वांचल छठ सेवा एवं जन कल्याण समिति के अध्यक्ष तथा संस्थापक दिनेश प्रसाद, उपाध्यक्ष शशि भूषण, उप कोषाध्यक्ष रमाकांत, समिति के सदस्य सुनील यादव, विजय कुमार पांडे, अंकित व अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने बाली का स्वागत करते हुए छठ पूजा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें छठ पूजा घाट की समस्याओं से अवगत कराया।

Advertisement

उन्होंने बताया कि वे नगर निगम व विधायक से बार-बार टूटे हुए घाट को सही कराने के बारे में अनुरोध कर चुके हैं मगर आश्वासनों के सिवाय कुछ नहीं हुआ। भ्रमण के दौरान जिस स्थान पर घाट टूटा पाया गया उसे दीपक बाली ने अपने स्तर से तत्काल निर्माण कराए जाने का न सिर्फ वादा किया बल्कि उन्होंने काम कराने के बारे में भी एक ठेकेदार को कह दिया। उन्होंने पूजा घाट पर लाईट आदि की व्यवस्थाओं को भी देखा और घाट पूजा समिति के लोगों से कहा कि यदि लाइट संबंधित कोई असुविधा हो तो वे उन्हें अवगत कराएं।

बाली ने छठ पूजा घाट की व्यवस्थाओं को लेकर एवं नहर की सफाई हेतु सिंचाई विभाग एवं नगर निगम के मुख्य नगर अधिकारी से भी बात की। पूजा समिति के अध्यक्ष एवं संस्थापक दिनेश प्रसाद ने बताया कि वे समय-समय पर यहां की समस्याओं को लेकर विधायक और नगर निगम से अनुरोध करते रहते हैं लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं मिलता। विधायक व निगम से छठ पूजा घाट के पास एक नल लगवाए जाने का भी बार बार अनुरोध किया जाता रहा है मगर वह भी अभी तक नहीं लगा है।

दीपक बाली ने कहा कि वेंछठ पूजा घाट पर कल फिर आएंगे और यदि प्रशासन ने व्यवस्थाओं को दुरुस्त नहीं किया तो वें अपने स्तर से उन्हें पूरा कराएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here