काशीपुर : प्रशासन ने मानी व्यापारियों की बात, उदयराज फील्ड में ही लगेगा पटाखा बाजार

0
742

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : दीपावली पर शहर में लगने वाला पटाखा बाजार उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में ही लगेगा। इस संबंध में व्यापारी नेताओं ने भाजपा नेता दीपक बाली के साथ उपजिलाधिकारी से मिलकर अपनी मांग रखी थी। जिस पर पटाखा बाजार उदयराज फील्ड में ही लगाने की बात मान ली गई।

मामले में जानकारी देते हुए उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह ने बताया कि पहले यह पटाखा बाजार चैती मैदान में लगाने का निर्णय लिया गया था। लेकिन व्यापारियों ने शहर से दूर होने तथा फ्लाईओवर के निर्माण कार्य की वजह से से व्यापारियों और खरीदारों को चैती मैदान तक त्यौहार के समय पहुंचने में कठिनाई बताई। जिस पर अब पटाखा बाजार उदयराज हिंदू इंटर कॉलेज के फील्ड में ही लगाने का निर्णय लिया गया।

वहीं उपजिलाधिकारी अभय प्रताप ने कहा कि पटाखे 23-25 अक्टूबर तक केवल उदय राज हिंदू इंटर कॉलेज के फील्ड में ही बेचे जायेंगे। यदि कोई व्यक्ति शहर के बाजार में पटाखे बेचता पकड़ा गया तो उसके पटाखे जब्ती के साथ-साथ व्यक्ति पर भी कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

इस मौके पर भाजपा नेता दीपक बाली, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रभात साहनी, एडवोकेट अमरीश अग्रवाल, शिवम अग्रवाल, विशाल रुहेला आदि मौजूद थे।