काशीपुर (महानाद): हल्दुआ शाहू निवासी एक अधिवक्ता ने एसएसपी को पत्र लिखकर कारर्वाई की मांग की है।
एसएसपी को लिखे पत्र में ग्राम हल्दुआ शाहू, थाना कुंडा, जसपुर जिला उधम सिंह नगर निवासी अधिवक्ता नरेश खुराना ने बताया कि उनके पड़ोस में राजेंद्र खुराना तथा अनीता रानी निवास करते हैं जो बिना बात के उनके व उनके परिवार के साथ रंजिश रखते हैं और उनके साथ गाली गलौज, धमकी और बात-बात पर झगड़ा करते हैं।
खुराना ने पत्र में बताया कि उक्त दोनों के विरुद्ध एक शिकायती प्रार्थना पत्र उन्होंने पहले भी भेजा था और एक शिकायती प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी प्रेषित किया था जिसकी जांच क्षेत्रीय चौकी शिवराजपुर पट्टी में प्रेषित की गई थी। जांच के उपरांत पुलिस ने प्रथम दृष्टया समझौता कराने का प्रयास किया। किंतु जब प्रार्थी ने समझौता करने के लिए मना कर दिया तो चौकी इंचार्ज रमेश चंद्र बेलवाल ने दोनों पक्षों के विरुद्ध 107/16 में मामला दर्ज कर दिया। जबकि प्रार्थी (नरेश खुराना) शिकायतकर्ता है और पीड़ित है।
राजेंद्र खुराना और अनीता रानी को जब इस बात का पता चला कि उनके विरुद्ध कार्रवाई हो रही है तो उक्त दोनों ने प्रार्थी के विरुद्ध झूठी शिकायतें प्रेषित करनी शुरू कर दी और लगातार थानाध्यक्ष कुंडा को फोन कर और व्हाट्सएप पर झूठे मैसेज करने शुरू कर दिए। जिसके उपरांत दिनांक 15 अप्रैल 2022 दिन शुक्रवार को शाम 7 बजे थाना प्रभारी कुंडा प्रदीप नेगी और चौकी इंचार्ज रमेश चंद बेलवाल प्रार्थी के घर आए और बिना किसी सबूत या गवाह के प्रार्थी पर यह आरोप लगा दिया कि आप जानबूझकर झगड़ा कर रहे हो और यह कह कर पुलिस वहां से चली गई।
खुराना ने एसएसपी से कहा कि वह शिकायतकर्ता है और प्रार्थी के विरुद्ध ही पुलिस ने 107/116 का पर्चा दाखिल कर दिया और प्रार्थी पर ही पुलिस ने आरोप लगा दिया कि आप झगड़ा करते हो। तो प्रार्थी को कानून व्यवस्था का क्या लाभ हुआ। पुलिस ने प्रार्थी के विरुद्ध 107/16 का अभियोग पंजीकृत करके प्रार्थी को अपराधी घोषित कर दिया और प्रार्थी व उसके परिवार का मानसिक उत्पीड़न किया है। प्रार्थी पेशे से अधिवक्ता है, जिम्म्मेदार नागरिक है। अगर प्रार्थी को झगड़ा ही करना होता तो पुलिस को शिकायत क्यों देता। पुलिस की इसी कार्यशैली की वजह से जनता पुलिस के पास जाने से डरती है और पुलिस को सहयोग नहीं करती है।
नरेश खुराना ने एसएसपी से मांग की है कि वे इस समस्या को संज्ञान में लेकर कुंडा पुलिस को निर्देशित कर उक्त के विरुद्ध कार्यवाही करें।