आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : मुरादाबाद रोड स्थित नवीन मंडी के सामने स्थित एग्रोन रेमेडीज में देर शाम अचानक भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। कंपनी के कर्मचारियों और आसपास के लोगों ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड विभाग एवं पुलिस प्रशासन को दी। सिके बाद आग पर काबू पाया गया।
मामले में जानकारी देते हुए काशीपुर फायर विभाग के अधिकारी खेमाचंद्र ने बताया कि आग की सूचना पर तीन बड़ी और एक छोड़ी फायर गाड़ी और कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां पर फायर विभाग की चार और फैक्ट्री की तीन फायर गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। उन्होंने बताया कि नवीन मंडी के सामने स्थित एग्रोन रेमेडीज कंपनी के तीसरे फ्लोर में आग लगी थी। फैक्ट्री में दवाईयां बनाई जाती है। कर्मियों के सूझबूझ के चलते आग को नीचे नहीं आने दिया गया। उन्होंने बताया कि स्थिति को देखते हुए शॉर्ट सर्किट से आग लगने की शंका जताई जा रही है।
उधर कुंडा थाना प्रभारी प्रदीप नेगी भी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। थाना प्रभारी प्रदीप नेगी ने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है।