काशीपुर : अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे तीन वारंटी गिरफ्तार

0
345

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे तीन वारंटियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।

बता दें कि कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीन अलग-अलग मुकदमों में वांछित चल रहे आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमे चेक बाउंस के मामले में विपुल अग्रवाल पुत्र कमलेश अग्रवाल निवासी मौहल्ला कटोराताल को धारा 138 एनआई एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

वहीं राजकुमार पुत्र टीकाराम मौहल्ला खालसा को धारा 323/504/506/427 आईपीसी के तहत तथा जगजीत सिंह उर्फ रिंकू पुत्र कश्मीर सिंह निवासी ग्राम गुलजारपुर को धारा 307/323/504/506/34 आईपीसी तथा 25 एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है।

कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर काफी समय से फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। पुलिस ने तीन आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है।

पुलिस टीम में एसआई धीरेंद्र परिहार, प्रदीप पंत, कांस्टेबल संजय कुमार, कृष्णचंद्र, त्रिभुवन सिंह, प्रेम सिंह, गिरीश मठपाल आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here