काशीपुर : आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष में छात्र छात्राओं को तिरंगा देकर किया शुभारंभ

0
433

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : राजकीय पॉलिटेक्निक में आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष पर हर घर तिरंगा को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं से तीन दिन तक घर पर तिरंगा लगाने का आह्वान किया।

बुधवार को संस्थान में आयोजित कार्यक्रम में कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को तिरंगा देकर शुभारंभ किया गया। प्रधानाचार्य राजकुमार ने 13 से 15 अगस्त तक छात्र-छात्राओं से अपने घर पर तिरंगा लगाने, इस आजादी के पर्व को धूमधाम से मनाने, संस्था के समस्त स्टाफ से अपने-अपने दफ्तर में भी तिरंगा लगाने के निर्देश दिए।

वहां पर प्रधानाचार्य राजकुमार, विभागाध्यक्ष डॉ. ओपी सिंह, एसएस नेगी, कुमार गौरव, रेखा गुणवंत, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी आदेश कुमार, एनसीसी कमांडर सुनील आर्य आदि मौजूद रहे।