spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

काशीपुर बार एसोसिएशन ने किया बीसीआइ उत्तराखंड के अध्यक्ष का स्वागत

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर बार एसोसिएशन काशीपुर के सभागार में बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड (बीसीआइ) के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों के स्वागत में एक समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष मनमोहन लांबा, काशीपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष संजय चौधरी, काउंसिल सदस्य हरीश नेगी ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप जला कर समारोह का शुभारंभ किया।

इसके पश्चात बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी व अन्य पदाधिकारियों द्वारा बीसीआइ उत्तराखंड के अध्यक्ष मनमोहन लांबा, उपाध्यक्ष मुनसेद अली, योगेंद्र तोमर, एडवोकेट चंद्रशेखर तिवारी, हरीश नेगी का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

इस मौके पर उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए लांबा ने कहा अधिवक्ता समाज की रीढ़ है और अधिवक्ता ही विधिक सहायता कर समाज को न्याय दिलाता है। उन्होंने हर संभव मदद का अधिवक्ताओं को विश्वास दिलाया। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं को समाज में अपने सम्मान के प्रति जागरूक रहना चाहिए।

बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय चौधरी ने बोलते हुए कहा कि अधिवक्ता द्वारा सभ्य समाज की नींव रख कर समाज को विधिक ज्ञान देना ही उसका कर्तव्य होता है। समारोह का संचालन बार एसोसिएशन के उप सचिव अनिल कुमार शर्मा ने किया।

इस अवसर पर आनंद स्वरूप रस्तोगी, उमेश जोशी, शैलेंद्र कुमार मिश्रा, वीरेंद्र चौहान आदि अधिवक्ताओं ने भी अपने विचार रखे।

इस मौके पर प्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा व रहमत अली खान सहित बार एसोसिएशन काशीपुर के कोषाध्यक्ष सनत कुमार पगिया, ऑडिटर भास्कर त्यागी, पुस्तकालय अध्यक्ष कैलाश सिंह बिष्ट व कार्यकारिणी सदस्य अनूप विश्नोई, धर्मेंद्र कुमार, अमन राणा, सोनल सिंघल, अभिषेक कांबोज, राजीव कुमार, गौरव कुमार, विशाल कुमार, नरेश खुराना सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles