आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : बिजली चोरी पकड़ने गई विद्युत विभाग की टीम पर दबंग युवकों ने हमला कर दिया। जेई और लाइनमैन की बाइक को पकड़ कर खेत में गिरा दिया और दोनों की लात-घूसों व डंडों से बुरी तरह पिटाई कर दी। उनके द्वारा शोर मचाने पर आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें बचाया जिससे उनकी जान बची। जेई की तहरीर पर पुलिस ने आरापी युवकों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये हैं।
विद्युत विभाग के कुंडेश्वरी क्षेत्र के जेई सुबोध कुमार नेगी ने चैकी में तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार की सायं लगभग 6 बजे वह अपनी टीम के साथ ग्राम बाजावाला में निर्मित लाइन का निरीक्षण करने गए थे। इस दौरान गांव का सुखवंत सिंह उन्हें अपने मोटर में केबल डालकर बिजली चोरी करता मिला। सुखवंत सिंह ने बिजली चोरी करना स्वीकार किया। विद्युत विभाग की टीम ने केबिल काट कर अपने कब्जे में ले ली। इसी दौरान उसका पुत्र गुरविंदर सिंह कहीं से आ गया और उसने जेई की बाइक में लात मारते हुए लाश बिछाने की धमकी दी। इस दौरान उसके पिता ने डांट कर आरोपी को वहां से हटा दिया। जिसके बाद टीम मौके से कुंडेश्वरी की तरफ चल दी।
कुछ देर बाद सुखवंत सिंह का पुत्र और गांव निवासी हरपाल सिंह बाइक पर उनका पीछा करते हुए आए और जेई की बाइक पर पीछे बैठे लाइनमैन सत्य प्रकाश को जान से मारने की नीयत से पकड़ लिया। खींचतान में बाइक सड़क से नीचे गिर गई। इससे पहले कि जेई और लाइनमैन उठ पाते दोनों लड़कों ने जान से मारने की नीयत से उन्हें डंडे व लात- घूसों से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान दूसरी बाइक पर आए लाइनमैन जोगा सिंह ने शोर मचाकर आसपास खेतों में काम करने वाले लोगों को बुलाया। जिससे जेई और लाइनमैन की जान बची। आरोपी दोबारा गांव में नजर आने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये हैं।