काशीपुर कारोना : आज मिले 64 संक्रमित, कोरोना के डर ने ले ली शिक्षक की जान

0
468

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नगर में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है।

कोरोना नोडल अधिकारी डाॅ. अमरजीत साहनी ने बताया कि सरकारी अस्पताल से लिये गये सैंपल में से 59 लोगों तथा निजी लैब से कराई गई जांच में 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है।

Advertisement

डाॅ. साहनी ने लोगों से अपील की है कि कोरोना से घबराये नहीं। समय पर टेस्ट कराकर इसका इलाज करायें। अपने मुंह व नाक को मास्क से ढककर रखें। अनावश्यक कार्य से घर से बाहर न निकलें। अपने हाथों को साबुन से धोते रहें।

वहीं, कोरोना के डर से एक शिक्षक की जान चली गई।

बता दें कि आवास विकास निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति स्थानीय काॅलेज में शिक्षक थे। विगत 7 अप्रैल को वह अपनी पत्नी व बच्चों को लेने फैजाबाद गये थे और दो-तीन दिन बाद वापस लौट कर आये थे। तबियत ठीक न होने पर उन्होंने अपना व अपने परिवार के लोगों का कोरोना टेस्ट कराया जिसमें पत्नी व पुत्री इत्यादि की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई जबकि शिक्षक की रिपोर्ट निगेटिव थी। इसके बावजूद वे 14 अप्रैल को रामनगर रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती हो गए। लेकिन अगले ही दिन वे मुरादाबाद रोड स्थित एक अस्पताल में भर्ती हो गये। जहां रात्रि लगभग 11.30 बजे खून की उल्टी होने के बाद उनकी मृत्यु हो गयी। अस्पताल के डाॅक्टरों ने उनकी मौत का कारण हार्टअटैक बताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here