काशीपुर ब्रेकिंग : फरदीन के घर चला बुलडोजर, आरोपियों के सरेंडर न करने पर होगी कुर्की, देखें वीडियो

0
2599

एसएसपी ऊधम सिंह नगर डॉ. मंजुनाथ टीसी महोदय के निर्देशन मे ऊधमसिंहनगर पुलिस का सख्त एक्शन ।

कोतवाली काशीपुर क्षेत्र में छात्रा पर जानलेवा हमला करने वाले आरोपी के घर पर चला बुलडोजर, अवैध मकान को किया गया घवस्त।

आरोपी द्वारा छात्रा पर हमला कर जान से मारने की कोशिश की गई थी।

पुलिस द्वारा आरोपी को त्वरित कार्यवाही कर मात्र 8 घंटो में भेज दिया गया था जेल।

सरकारी संपत्ति पर कब्जा कर सड़क की जमीन पर बनाया था मकान।

आरोपी द्वारा अवैध मकान के अतिक्रमण को किया गया है नष्ट।

एसएसपी ऊधम सिंह नगर की सख्त चेतवानी! ऊधम सिंह नगर में अपराधियों की सारी अवैध संपत्तियों को जप्तीकरण और धवस्तीकरण कर तोड़ी जाएगी अपराधियों की आर्थिक कमर।

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : छात्रा पर जानलेवा हमला करने के आरोपी फरदीन के घर आज नगर निगम ने बुलडोजर चला कर अवैध अतिक्रमण को तोड़ दिया।

आपको बता दें कि विगत 12 फरवरी को खालसा निवासी फरदीन नाम के युवक ने ट्यूशन पढ़ने जा रही एक युवती पर गुरुद्वारे के पास धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया था। मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पीड़ित छात्रा के पिता की तहरीर पर 12 लोगों के खिलाफ धारा 147, 307, 323, 354, 452, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर 13 फरवरी को आरोपी फरदीन और उसके साथ रऊफ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। वहीं कल 14 फरवरी को मामले में नामजद आरोपी के भाई मौ. आकिब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

आज 15 फरवरी को नगर निगम की टीम भारी पुलिस बल के साथ आरोपी फरदीन के खालसा स्थित घर पर पहुंची और नाप जोख कर बुलडेाजर की मदद से अवैध अतिक्रमण को ढहा दिया। बता दें कि उक्त कार्रवाई के दौरान घर पर ताला लगा था। सभी आरोपी घर छोड़कर फरार बताये जा रहे हैं।

मामले में जानकारी देते हुए कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि आज नगर निगम की टीम ने आरोपी के घर के अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया है। यदि 2-3 दिन में फरार आरोपियों ने सरेंडर नहीं किया तो कुर्की की कार्रवाई की जायेगी।

मौके पर तहसीलदार पंकल चंदोला, वाईएस राठी, कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, बांसफोड़ान चौकी इंचार्ज सुनील सुतेड़ी, एसएसआई अजीत सिंह तथा भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here