विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): काशीपुर में कोरोना संक्रमितों के मिलने का दौर जारी हो गया है।
कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. अमरजीत साहनी ने बताया कि आईआईएम के गर्ल्स हॉस्टल की दो छात्रायें कारोना संक्रमित पाई गई हैं। ये दोनों छात्रायें एक ही रूम में रहती हैं। इनमें एक छात्रा गाजियाबाद तो दूसरी जमशेदपुर की रहने वाली है।
डॉ. साहनी ने बताया कि आईआईएम के गर्ल्स हॉस्टल को कंटेनमेंट जोन बनाने की कार्यवाही शुरु कर दी गई है।
उधर आईआईएम प्रशासन ने बताया कि उन्होंने कोरोना को लेकर सावधानियां बरतनी शुरु कर दी है। कॉलेज कैम्पस में मास्क पहनना, सेनेटाइजर का इस्तेमाल करना तथा सोशल डिस्टेंसिग का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है।