काशीपुर : अश्लील वीडियो बनाकर जीजा-साले ने किया युवती से दुष्कर्म

0
1035

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : क्षेत्र निवासी एक युवती ने एक यवुक व उसके जीजा पर उसकी अश्लील फोटो-वडियो बनाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि ग्राम अठसैनी, हापुड़, उ.प्र. निवासी शाह फहद पुत्र तरीकत अली का उसके पड़ोस में अपने रिश्तेदार के यहा आना-जाना है। शाह फहद ने उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखा। जिसके बाद शाह फहद उसके नजदीक आ गया और दोनों की फोन पर बातचीत होने लगी।

युवती ने आरोप लगाया कि दिनांक 27.05.2023 को शाह फहद ने उसे निकाह करने की बात कहकर होटल पैराडाईज में मिलने बुलाया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और उसके बाद लगातार युवती के घर पर आकर उसका शारीरिक शोषण करता रहा। इसके बाद दिनांक 02.07.2023 को शाह फहद ने उसे फोन कर कहा कि कुछ बात करनी है होटल पैराडाईज आ जाओ। जिस पर वह शाह फहद पर विश्वास करते हुए होटल पहुंची। तब शाह फहद ने उससे बहुत अच्छी-अच्छी बातें करते हुए कोल्ड ड्रिंक पिलाई। कोल्ड ड्रिंक पीते ही उसे नशा सा होने लगा। तब शाह फहद उसे होटल के रूम में ले गया। कुछ देर बाद जब उसे होश आया तो शाह फहद ने कहा कि मैंने तुम्हारी गंदी फोटो खींच ली है और वीडियो क्लिपिंग बना ली है। अब भविष्य में जो मैं कहूंगा वहीं करना होगा, नहीं तो तुम्हारे फोटो व क्लिपिंग वायरल कर दूंगा।

युवती ने बताया कि शाह फहद ने उसकी मर्जी के बिना उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया और बेहोशी की हालत में उसकी क्लिपिंग बनायी। जब उसने पुलिस में जाने को कहा तो शाह फहद ने उसके हाथ पैर जोड़े और कहा कि चल मैं निकाह कर लेता हूं, तू रिपोर्ट दर्ज मत कराना। इसके बाद शाह फहद ने चालाकी दिखाते हुए उससे निकाह किया और कहा कि अब मैं घरवालों को राजी करूंगा और फिर तुझे अपने घर ले जाऊंगा।

युवती ने आरोप लगाया कि उसके बाद शाह फहद एक दिन अपने बहनोई अनवर अली पुत्र शकील अहमद निवासी ग्राम सलाई, हापुड़ को उसके घर काशीपुर लाया और अपने बहनोई से भी उसके साथ जबरन दुष्कर्म कराया और जान से मारने की धमकी देते हुए और गन्दी गन्दी गालियां देते हुए बोला कि अगली बार तुझे ले जाकर दिल्ली में किसी कोठे पर बेच दूंगा। फहद ने उससे कहा कि हम दोनों वकील हैं, पुलिस हमारा कुछ नहीं कर सकती, उल्टा तुझे व तेरे घरवालों को भी हम झूठे मुकदमों में फंसा देगे। युवती ने पुलिस से उक्त दोनों लोगों खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों लोगों के खिलाफ धारा 376, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here