काशीपुर : धूमधाम से मनाया गुरू तेग बहादुर सिंह का प्रकाशोत्सव

0
297

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : बार एसोसिएशन काशीपुर द्वारा गुरु तेग बहादुर का प्रकाशोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। समारोह का शुभारंभ गुरु तेग बहादुर के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्पण कर किया गया।

इस मौके पर वक्ताओं ने गुरु तेग बहादुर के विषय में जानकारी दी। सरदार कश्मीर सिंह ने कहा कि गुरु तेग बहादुर का जन्म 1621 ई. में हुआ था और उन्होंने धार्मिक स्वतंत्रता के लिए अथक परिश्रम किया। आज गुरु तेग बहादुर के बलिदानी जीवन से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है। उन्होंने धर्म की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर किया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से बार अध्यक्ष संजय चौधरी, सचिव प्रदीप कुमार चौहान, कोषाध्यक्ष सनत कुमार पैगिया, आय व्यय निरीक्षक भास्कर त्यागी, प्रेस प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष कश्मीर सिंह, धर्मेंद्र तुली, सुखवीर सिंह, तनवीर हुसैन, अमन राणा, अनूप विश्नोई, धर्मेंद्र, सोनल सिंघल, विवेक मिश्रा, वीरेंद्र चौहान, समर्थ विक्रम, कर्मपाल, राम शर्मा आदि उपस्थित थे।