काशीपुर : सीपीयू कर्मियों ने घायल को पहुंचाया अस्पताल, बचाई जान

0
28965

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : सीपीयू के एसआई सुरेश सिंह कांस्टेबल अरुण कुमार व सुनील के साथ आज सुबह करीब 11ः20 पर मुरादाबाद रोड पर सूर्या बॉर्डर से पेट्रोलिंग से ड्यूटी पर काशीपुर आ रहे थे। इस दौरान केवीआर हॉस्पिटल के समीप एक बाईक सवार को कोई अज्ञात व्यक्ति टक्कर मार कर फरार हो गया। सीपीयू कर्मियों ने घायल को तत्काल अपनी गाड़ी से ले जाकर इमरजेंसी में भर्ती कराया। घायल व्यक्ति ने अपना नाम हरियावाला निवासी शिवम पुत्र कैलाश बताया। एसआई सुरेश शर्मा ने बताया कि घायल के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है।

सीपीयू कर्मियों के इस कार्य की सर्वत्र सराहना की जा रही है।