काशीपुर : पुराने एसबीआई के नाले में मिली घर से गायब युवक की लाश

0
1275

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : रेलवे स्टेशन रोड पर पुराने एसबीआई के पास नाले में संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात शव मिलने से हड़कम्प मच गया। शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। उधर, नाले में पड़ी लाश मिलने की सूचना पर शिनाख्त को पहुंचे परिजनों ने उसकी शिनाख्त नदीम के रुप में की।

बता दें कि बृहस्पतिवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति की लाश रेलवे स्टेशन रोड पर मालगोदाम के सामने पुराने भारतीय स्टेट बैंक के पास नाले में पड़ी है। पुलिस ने मौके पर जाकर लाश को कब्जे में लेकर शिनाख्त एवं पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।

वहीं बीती शाम से लापता नदीम के परिजनों को जब इसकी सूचना मिली तब उन्होंने पुलिस से संपर्क साधा। पुलिस के साथ नदीम के परिजनों ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर शव की शिनाख्त मझरा रोड निवासी नदीम पुत्र अब्दुल्ला के रुप में की। परिजनों के मुताबिक नदीम बीती शाम को घर से निकला था जो वापस घर नहीं पहुंचा था। वह नशे का आदि था। पुलिस ने मृतक नदीम के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।