काशीपुर : जिला समाज कल्यााण अधिकारी ने किया दिव्यांगों को सम्मानित

0
116

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी के सभागार में दिव्यांग बच्चों को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी अमन अनिरुद्ध, खंड शिक्षा अधिकारी आरएस नेगी, अनमोल फाउंडेशन के सलाहकार पीसी जोशी, डॉक्टर प्रशांत ने सभागार में पधारे दिव्यांग जनों के गार्जियन को दिव्यांगों के लिए चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी के सौजन्य से दिव्यांग बच्चों को पानी की बोतल, लंच बॉक्स का वितरण किया गया तथा दिव्यांगों को सूक्ष्म जलपान कराया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन डीडीआरसी के नोडल अधिकारी सतीश कुमार चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर दिव्यांगों के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले वाले खटीमा के मोहम्मद यासीन कुरैशी, शमां, पारस बोहरा, रुद्रपुर दिव्यांग गुरु सेवक को शॉल उड़ाकर एक एवं शील्ड देकर सम्मानित किया गया साथ ही दो दिव्यांग बच्चों व्हील चेयर उपलब्ध कराई।

इस अवसर पर अनमोल फाउंडेशन की अध्यक्षा मीनाक्षी चौहान, चित्रा चौहान, आकांक्षा, रेखा बेलवाल सहित दिव्यांग बच्चे एवं उनके कार्यवाहक मौजूद थे।