काशीपुर : डॉ. पारितोष जोशी ने निभाया फर्ज, घायल को अस्पताल पहुंचाकर बचाई जान

0
1202

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आवास विकास स्थित जोशी अस्पताल के एमडी डॉ. पारितोष जोशी ने सड़क पर पड़े घायल को अस्पताल पहुंचाकर जहां अपना फर्ज निभाया वहीं इससे उस मरीज की जान भी बच गई।

आपको बता दें कि कल रात्रि 9 बजे टांडा रेलवे फाटक पर दो बाइक सवारों की टक्कर हो गई जिसमें एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। बाइक सवार सड़क पर पड़ा तड्!ता रहा लेकिन कोई भी उसकी मदद को आगे नहीं आया। तभी अस्पताल से लौट रहे डॉ. पारितोष जोशी वहां से गुजरे तो उन्होंने बाइक सवार को सड़क पर घायल अवस्था में पड़े तड़फते हुए देखा और अपना फर्ज निभाते हुए घायल को अपनी गाड़ी से लेकर सरकारी अस्पताल पहुँचे तथा वहां मौजूद स्टाफ के द्वारा मरीज का इलाज शुरू करवाया तथा घायल के परिजनों को इसकी सूचना दी तथा मरीज की मरहम पट्टी एवं अन्य आवश्यक इलाज के बाद जब उसकी हालत में कुछ सुधार आया तब तक डॉ. पारितोष जोशी एवं उनके मित्र देवेंदर बिष्ट तथा सहयोगी विमल जोशी वहीं रुके रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here