काशीपुर : 8 जुलाई को एससी गुड़िया आईएमटी में लगेगा रोजगार मेला

0
518

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एससी गुड़िया आईएमटी में आगामी 8 जुलाई को रोजगार मिलेगा जिसमें कैंपस प्लेसमेंट के तहत देश की जानी मानी मल्टीनेशनल कंपनियां विद्यार्थियों का साक्षात्कार लेंगी।

उक्त जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक डॉक्टर केवल कुमार, यूजी विभाग की प्राचार्य डॉ. निमिषा अग्रवाल एवं निदेशक (प्रशासन पीजी) पवन कुमार बक्शी ने संयुक्त रूप ने बताया कि आईसीए एडु एवं सत्येंद्र चंद्र गुड़िया आईएमटी के संयुक्त तत्वावधान में 8 जुलाई को प्रातः 11 बजे से कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश की जानी-मानी मल्टीनेशनल कंपनियां विद्यार्थियों का साक्षात्कार लेंगी।

उन्होंने बताया कि इन कंपनियों में पेटीएम, हिंदुस्तान वैलनेस, एबिक कैश, टेक महिंद्रा एवं माय मनी मंत्रा शामिल हैं जो संस्थान के बीबीए, बीसीए, बीकॉम ऑनर्स एवम एमबीए के विद्यार्थियों का कई राउंड में साक्षात्कार लेकर उनका चयन करेंगी। सोमवार से संस्थान के सभी पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियो को इंटरव्यू की तैयारी हेतु मॉक सेशन भी लगातार जारी रहेगा।

आपको बता दें कि यह पहला अवसर होगा जब एससी गुड़िया आईएमटी संस्थान के प्रांगण में 5 कंपनियां एक साथ कैंपस प्लेसमेंट के लिए पधार रही हैैं। यह संस्थान के विद्यार्थियों के लिए सुनहरा अवसर होगा। ज्ञात रहे कि संस्थान इससे पूर्व भी कई कैंपस प्लेसमेंट आयोजित कर चुका है। इस वक्त संस्थान के विद्यार्थी देश की बड़ी-बड़ी कंपनियों में उच्च पदों पर कार्यरत हैं। संस्थान की प्रबंध समिति इस ओर लगातार प्रयासरत रहती है कि संस्थान में शिक्षारत विद्यार्थियों को उच्च कंपनियों में प्लेस कराकर उनका भविष्य उज्जवल बनाया जा सके। इस हेतु लगातार कैंपस प्लेसमेंट के माध्यम से यह अवसर उपलब्ध कराए जाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here