काशीपुर : युवती के अपहरण में हुए नाकाम, गाड़ी छोड़कर भागे, पर बच न पाये कानून के फंदे से

0
578

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : गाड़ी के खेत में घुस जाने के कारण युवती के अपहरण में नाकाम होकर फरार हुए 2 युवक कानून के फंदे से न बच पाये। काशीपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया। यदि थोड़ी सी लापरवाही भी हो जाती तो दोनों मुल्जिम फरार हो सकते थे।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी क्राइम निहारिका तोमर ने बताया कि दिनांक 02.04.2025 को तेजपाल सिंह पुत्र रामस्वरूप चंद्र निवासी शादी नगर, हजीरा, मिलक खानम, जनपद रामपुर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह काशीपुर में किराये पर रहते हैं। उनकी बेटी पास में ही दुकान से राशन लेने गई थी, तभी 2 अज्ञात लड़के उनकी लड़की को जबरन स्विफ्ट कार में डालकर अनजान जगह पर ले गए। उनकी लडकी ने बचने के लिए कार की विंडों व स्टेयरिंग पर लात मारी जिस कारण गाड़ी खेत में चली गई और फंस गई। लड़की द्वारा हल्ला करने से आसपास के व्यक्ति एकत्र हो गए, जिस कारण लड़के उनकी पुत्री को मौके पर छोड़कर मय कार के मौके से फरार हो गए।

तेजपाल सिंह की तहरीर के आधार पर बीएनएस की धारा 140 (3) के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की गई। पीड़िता के बयानों के आधार पर अभियोग में धारा 75(2)/87/115(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये तथा एसपी क्राइम निहारिका तोमर, एसपी अभय सिंहव सीओ दीपक सिंह के कुशल निर्देशन में कोतवाली काशीपुर पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए आज दिनांक 03.04.2025 को अभियुक्तगणों को मुखबिर की सूचना पर मय घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार के साथ अभियुक्त जसविंदर पुत्र अंग्रेज सिंह तथा जसपाल सिंह उर्फ मोनू निवासी अजीतपुर, थाना आईटीआई, काशीपुर को रविन्द्र राईस मिल के पास, अलीगंज रोड से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर दिया।

पुलिस टीम में सीओ दीपक सिंह, कोतवाल अमर चन्द शर्मा, चौकी प्रभारी टाँडा उज्जैन सुनील सुतेड़ी, चौकी प्रभारी बांसफौड़ान मनोज धौनी, हे.कां. संजय सिंह तथा दिनेश त्यागी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here