काशीपुर : बेटे के प्रेम विवाह से नाराज ससुर ने बहू पर चलाई गोली

0
1623

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक युवक ने अपने पिता पर उसकी पत्नी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पिता के खिलाफ प्राणघातक हमला व 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

कचनाल गुसाई निवासी रितिक कंबोज पुत्र उमेश कंबोज ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पिता रमेश कम्बोज पुत्र रामप्रसाद उसके प्रेम विवाह से नाराज चल रहे थे। 3 फरवरी की सुबह किसी मामूली बात पर उन्होंने उसकी पत्नी पर गुस्से में तमंचे से फायर झोंक दिया। जिससे वह बाल-बाल बच गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पिता ने खिलाफ प्राणघातक हमला सहित 25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी पिता को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।