काशीपुर : बाप करता था अपनी पुत्री के साथ गलत हरकत, मां देती थी साथ, पुलिस ने किया दोनों को गिरफ्तार

0
1883

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : अपनी नाबालिग पुत्री के साथ गलत हरकत, मारपीट व अभद्रता करने वाले पिता तथा इन कामों में उसका साथ देने वाली नाबालिक की मां को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

आपको बता दें कि विगत 01.09.2022 को सखी वन स्टॉप सेन्टर रुद्रपुर की एडमिनिस्ट्रेटर कविता बडोला ने काशीपुर कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि गड्डा कालोनी निवासी एक व्यक्ति स्वयं व अपनी पत्नी के साथ मिलकर अपनी 14 साल की नाबलिग पुत्री के साथ अक्सर छेड़खानी व मारपीट करता है। तहरीर के आधार पर कोतवाली काशीपुर में उक्त पति-पत्नी के खिलाफ धारा 354 आईपीसी व 7/8 पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर नाबलिग पीडिता के 161 सीआरपीसी के तहत बयान न्यायालय में दर्ज कराये गये। बयानों में पीडिता ने स्वयं के पिता द्वारा जबरदस्ती उसके साथ शारिरिक सम्बन्ध बनाने तथा शिकायत करने पर मारपीट करने सम्बन्धी बातें बतायी गयीं तथा उक्त बातें अपनी माँ को बताने पर माँ द्वारा भी अपने पिता की गलती का समर्थन करने व किसी से ये बाते ना कहने की बात कही गई।

सीओ वंदना वर्मा ने बताया कि विवेचक द्वारा बयानों व साक्ष्यों के आधार पर अभियोग में धारा 376 आईपीसी व 75 जेजे एक्ट तथा 5/6 पॉक्सो अधिनियम की वृद्धि की गयी। जैसे ही पति-पत्नी को अपने खिलाफ मुकदमा दर्ज होने की जानकारी हुई दोनों जने गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार हो गये और दिल्ली के करोलबाग में जाकर छिप कर रहने लगे।

एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टीसी के आदेश पर चलाये जा रहे अभियान पुरुस्कार घोषित/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अनुपालन में एसपी अभय सिंह तथा सीओ वंदना वर्मा के आदेश से पुलिस टीम का गठन किया गया तथा प्रभारी निरीक्षक काशीपुर मनोज रतूड़ी द्वारा पुलिस टीम के प्रभारी एसआई सुरेन्द्र सिंह, चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी के नेतृत्व में पतारसी – सुरागरसी करते हुये मुखबिर की सूचना पर दिनांक 23.12.2022 को दानों पति-पत्नी को दीनबन्धू गुप्ता पुलिस स्टेशन रोड, नई दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई सुरेन्द्र सिंह, कां. कुलदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह, गजेन्द्र गिरी तथा वंदना शामिल थे।