काशीपुर : 50 हजार के लालच में दोस्तों ने ही की थी मुकेश की हत्या, 3 गिरफ्तार

0
1671

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद): पुलिस ने एक हफ्ते पहले हुई हत्या का खुलासा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि दिनांक 05.02.2023 को मछरिया, थाना कटघर, मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश निवासी मंगल सिंह पुत्र जोगेन्द्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका भाई मुकेश कुमार पुत्र प्रेमपाल निवासी ग्राम मछरिया, थाना कटघर, मुरादाबाद, जो अपने मकान ग्राम चांदपुर, सैनिक कालोनी आया था। दिनांक 28.01.2023 से उसका फोन बंद आ रहा है। दिनांक 04.02.2023 को वह अपने मामा विजय कुमार के साथ चांदपुर, सैनिक कालोनी आया तो देखा कि उसके भाई का शव बैड के अंदर मृत अवस्था में पड़ा है एवं उसके रुपये व फोन गायब था। जानकारी करने पर पता चला कि दिनाक 29.01.2023 को मुकेश कुमार के साथ उसके परिचित 1-गौतम वाल्मीकि 2-रवि कुमार उर्फ गोगली 3-दीपक ने कमरे में बैठकर शराब थी। उसे शक है कि इन तीनों ने उसके भाई मुकेश कुमार की हत्या कर दी है। तहरीर के आधार पर एफआईआर सं. 76/2023 धारा 302 आईपीसी का मुकदमा पंजीकृत किया गया।

ग्रामीण क्षेत्र में हुई सनसनीखेज हत्या की घटना को देख एसएसपी डाॅ. मंजूनाथ टीसी द्वारा हत्या का अनावरण करने के निर्देश दिये गये। जिस पर एसपी अभय सिंह तथा सीओ वन्दना वर्मा के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर मनोज रतूड़ी के निर्देशन में पुलिस टीमों का गठन किया गया। उक्त टीमों द्वारा आने-जाने वाले घटनास्थल के समस्त मार्गों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन किया गया। अभियोग में संदिग्ध प्रकाश में बाईस्तवा अभियुक्तगणों को फुटेज के आधार पर 1-गौतम बाल्मीकि 2- रवि उर्फ भोगली 3- दीपक को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस द्वारा की पूछताछ के दौरान दीपक कुमार (19 वर्ष) ने बताया कि मेरी दोस्ती मुकेश कुमार के साथ थी। हम लोग अक्सर साथ बैठकर शराब पीते थे। मैंने ही मुकेश कुमार की दोस्ती रवि कुमार उर्फ गोगली व गौतम वाल्मीकि से करायी थी। पहले भी दो-तीन बार हम लोग मुकेश कुमार के कमरे में गये थे। मुकेश अक्सर दीपक के घर आता था। दीपक ने बताया कि वह उसकी रिश्तेदारी में आता है। दिनांक 29.01.2023 को दीपक मुझे प्रतापपुर बाजार में मिला तथा वह अपने साथ ले गया तथा मैंने गौतम को भी फोन करके बुलाया और बताया कि मुकेश के पास पांच-पांच सौ रुपये की नोटों की गड्डी है तथा मुकेश लड़की की व्यवस्था के लिये कह रहा है। तब हम पैदल-पैदल जंगल गये तथा मुकेश को बताया कि लड़की की व्यवस्था हो गयी है। मुकेश आ गया था परन्तु वहाँ पर लोगों की आवाजाही के कारण मुकेश कुमार को मारने की हिम्मत नही हुयी। उसके बाद मृतक मुकेश कुमार के साथ कच्ची शराब खरीदकर, बाजार से खाना लाकर रात समय लगभग 6ः30 बजे हम तीनों मुकेश कुमार के घर चले गये। वहाँ पर हमने शराब पी। जब मुकेश को ज्यादा नशा हो गया तो मुकेश सो गया। तब हमने मुकेश कुमार को ठिकाने लगाने की पूरी तैयारी करी। रवि कुमार उर्फ गोगली को मुकेश कुमार की घर की छत पर निगरानी के लिये चला गया तथा आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखने लगा। गौतम व मैंने मुकेश की चाकू एवं सरिया से उसकी हत्या कर लाश को बैड के अन्दर डाल दिया और कम्बल से ढक दिया। उसकी जेब से 1500 रुपये निकाल लिये पांच-पांच सौ रुपये के हिसाब से आपस में बाँट लिये। मृतक मुकेश का फोन दीपक ने अपने पास रखा और दिनाक 05.02.2023 को पुलिस कार्यवाही के डर से मृतक की मोटर साईकिल को बेचने के इरादे से भाग रहे थे, को मुखबिर की सूचना पर प्रतापपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई अशोक कांडपाल, संतोष देवरानी, नवीन बुधानी, देवेंद्र सिंह सामन्त, चित्रगुप्त, हे.कां. गणेश चंद्र, कां. हेमचंद्र, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, सुरेन्द्र सिंह, जगदीश फत्र्याल तथा नरेंद्र बोरा शामिल थे।