काशीपुर : गंगे बाबा मंदिर के बाबा पर मंडराया जान का खतरा, पुलिस से मांगी सुरक्षा

0
617

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : गंगे बाबा मंदिर के उपप्रबंधक ने तीन लोगों पर नशा कर मंदिर में हंगामा काटने व मंदिर की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करने के प्रयास करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।

गंगे बाबा मंदिर के उपप्रबंधक व उदासीन अखाड़ा के सदस्य लखनदास गुरूस्वामी दयानंद ने पुलिस को तहरीर सौंपकर बताया कि शहर के तीन युवक आए दिन नशे में मंदिर में हंगामा काटते हैं और मंदिर की जमीन पर अवैध कब्जा करने के प्रयास में रहते हैं। विरोध करने पर उन्हें जान से मारने की धमकी देते हैं। बाबा ने आरोपियों से अपनी जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की है।

एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

इस मौके पर विकास शर्मा ‘खुट्टू’, वेद प्रकाश विद्यार्थी भय्या, पंडा विकास अग्निहोत्रा आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here