काशीपुर : भगवान भरोसे आरओबी, जसपुर विधायक भी बिना निष्कर्ष के विधायक निवास से लौटे

0
1215

क्या जनता को नहीं हो रही कोई परेशानी?

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): बाजपुर रोड पर बन रहा रेल ओवर ब्रिज (आरओबी) अब भगवान भरोसे है। काशीपुर के पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा द्वारा दी गई तारीख पर आरओबी का निर्माण न होने पर जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश चौहान आज काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के निवास पर धरना देने पहुंचे थे, लेकिन चाय पानी पीकर बिना किसी निष्कर्ष के वापिस लौट आये और एसपी काशीपुर अभय सिंह को ठेकेदार दीपक बिल्डर्स के खिलाफ तहरीर देकर चले गये।

आपको बता दें कि विगत 6 वर्षों से बाजपुर रोड पर बन रहे आरओबी के निर्माण की ठेकेदार द्वारा कई बार तारीखें दी गईं लेकिन वह पूर्ण न हो सका। अंतिम बार पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा था कि 15 दिसंबर को आरओबी का निर्माण पूरा हो जायेगा। जिस पर तब प्रतिक्रिया देते हुए जसपुर से कांग्रेस विधायक आदेश चौहान ने कहा था कि यदि 15 दिसंबर को आरओबी का निर्माण हो गया तो वे विधायक चीमा को बुके देकर आयेंगे और यदि निर्माण पूरा नहीं हुआ तो वे विधायक निवास पर धरना देंगे।

अब जब 15 दिसंबर को भी आरओबी का निर्माण पूर्ण नहीं हुआ तो अपने तयशुदा कार्यक्रम के तहत जसपुर विधायक आदेश चौहान अपने समर्थकों के साथ भाजपा विधायक त्रिलोक सिंह चीमा के निवास पर धरना देने पहुंच गये। लेकिन वहां पर पूर्व व वर्तमान विधायक ने चाय पानी पिलाकर उनका गुस्सा ठंडा कर दिया। वहीं पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि आज की तारीख में विपक्ष पूर्णतः कमजोर है। 7 सालों में आज विपक्षी विधायक को आरओबी की याद आई है क्योंकि लोकसभा चुनाव सिर पर खड़े हैं। जसपुर विधायक केवल राजनीति कर रहे हैं।

वहीं, चीमा ने कहा कि अब ठेकेदार को रेलवे की परमिशन मिल गई है इसलिए उम्मीद है कि अगले 1 महीने में आरओबी का निर्माण पूरा हो जायेगा। हालांकि दीपक बिल्डर्स के कर्मचारियों के अनुसार उक्त अटके हुए कार्य को पूरा करने में उन्हें 115 दिन लगने वाले हैं।

विधायक त्रिलोक सिंह चीमा ने कहा कि उक्त कार्य को करने के लिए ठेकेदार पर दबाव बनाया जा सकता है। लेकिन यदि ठेकेदार काम को अधूरा छोड़कर भाग गया तो जनता को और मुसीबत हो जायेगी।

उक्त बातों के बाद विधायक आदेश चौहान ने विधायक निवास से अपना धरना खत्म कर दिया और एसपी काशीपुर को ठेकेदार के विरुद्ध तहरीर देकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग कर इतिश्री कर ली।

उधर, नगर कांग्रेस ने भी आज सुबह से महाराणा प्रताप चौक पर, आरओबी के नीचे धरना दे रखा है लेकिन उनके साथ आरओबी की जद में आये दुकानदार जिनके बारे में कहते हैं कि उनका व्यापार चौपट हो गया है और वह जनता जिसके बारे में कहा जा रहा है कि उसको आने-जाने में परेशानी हो रही है, में से किसी का भी धरने को सपोर्ट न करना यह साबित करता है कि आरओबी के निर्माण में हो रही देरी से उन्हें कोई परेशानी नहीं है।

महाराणा प्रताप चौक पर धरना देने वालों में नगर अध्यक्ष मुशर्रफ हुसैन, विमल गुड़िया, इंदुमान, नरेंद्र चंद्र सिंह ‘बाबा’, अरुण चौहान, अब्दुल कादिर, अलका पाल, हरीश सिंह एडवोकेट, माजिद अली आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here