काशीपुर : कई सालों से नहीं कराया श्री रामलीला कमेटी का चुनाव, ना ही दिया खर्चे का हिसाब – पुष्प अग्रवाल

0
1274

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : श्री रामलीला कमेटी के सदस्य पुष्प अग्रवाल ने एसडीएम काशीपुर को एक प्रार्थना पत्र देकर श्री रामलीला कमेटी, काशीपुर के चुनाव करवाये जाने की मांग की है।

पुष्प अग्रवाल ने एसडीएम कार्यालय में धारा 25 (1) सोसायटी रजि. अधिनियम 1860 के तहत प्रार्थना पत्र देकर कहा कि काशीपुर स्थित श्री रामलीला कमेटी, रामलीला ग्राउंड, काशीपुर की कमेटी में पिछले कई वर्षों से कोई चुनाव नहीं हुआ है और न ही कोई आय-व्यय का स्पष्ट विवरण है। मामले को कई बार मीटिंग में उठाया गया लेकिन कोई जबाव नहीं मिला।

रामलीला कमेटी द्वारा नियमों को ताक पर रखकर अपने रसूख और राजनीतिक इच्छाशक्ति के चलते कई वर्षों से कोई चुनाव नहीं कराया है और वही पदाधिकारी अपनी मनमर्जी से पदासीन चले आ रहे हैं। जोकि सोसायटी रजि. अधिनियम 1860 की मूल भावना के विपरीत है।

पुष्प अग्रवाल ने एसडीएम से श्री रामलीला कमेटी को अतिशीघ्र भंग करवाकर नये चुनाव कराने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here