काशीपुर : हाईवे पर गाड़ी में बैठाकर लूटपाट करने वाले चार गिरफ्तार

0
255

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक प्राइवेट अस्पताल में वार्ड वॉय का कार्य करने वाले युवक के साथ लूटपाट करने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने चाकू, तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से युवक लूटा गया सामान भी बरामद कर लिया गया है।

बता दें कि ग्राम वाजिदपुर, शेरकोट जिला बिजनौर निवासी नितिन कुमार पुत्र वीरेंद्र ने कुंडा थाने में तहरीर देकर बताया था कि वह मानपुर रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में वार्ड वॉय का काम करता हैं। आज 3 बजे के लगभग वह ड्यूटी करने के बाद घर जाने के लिए आकांक्षा मार्बल के पास सड़क पर खड़ा था। तभी एक पिकअप गाड़ी उसके पास आकर रुकी और वाहन चालक ने उसे कम किराए का लालच देकर अपनी गाड़ी के पीछे की तरफ बैठा लिया। थोड़ी दूर आगे चलकर मंडी चौकी के पास एक और व्यक्ति गाड़ी रुकवा कर पीछे आकर बैठ गया। जैसे ही गाड़ी गोविंदपुर के पास पहुंची तो गाड़ी में बैठे लोगों ने उसका पर्स और हाथ की घड़ी छीन ली और गाड़ी धीमी कर उसे नीचे धक्का देकर फेंक कर फरार हो गए।

एसपी प्रमोद कुमार ने आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि घटना की जांच व खुलासे के लिए सीओ एपी कोंडे के निर्देशन में दो पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस की टीमों द्वारा सभी चेकपोस्ट व बैरियर पर सघन चेकिंग की गई। इस दौरान पुलिस ने हल्दुआ शाहू में श्यामनगर-ठाकुरद्वारा रोड पर पिकअप गाड़ी के साथ मौहम्मद नासिर पुत्र नन्हें, ताहिर पुत्र नखरु निवासी ग्राम ढकिया पीरू, थाना बिलारी, जिला मुरादाबाद, रिंकू पुत्र रामकिशन वर्मा निवासी ग्राम चुचेलाकलां, थाना धनोरा मंडी, जिला अमरोहा हाल निवासी चारु की बस्ती, निकट शिव मंदिर चौकी, राम तलैया, मुरादाबाद तथा रामरतन पुत्र रामस्वरूप निवासी शांति नगर, लाइन पार, चौकी मंडी, थाना मझोला, जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, लूटा गया पर्स, 2170 रुपये की नगदी तथा हाथ की घड़ी बरामद कर ली है। आरोपियों के कब्जे से एक चाकू तथा मौहम्मद नासिर के पास से एक तमंचा 315 बोर तथा जिंदा कारतूस भी बरामद किये गये हैं।

पुलिस टीम में कुंडा थाना अध्यक्ष अरविंद चौधरी, एसआई विजेंद्र कुमार, विनय मित्तल, सुप्रिया नेगी, कांस्टेबल जितेंद्र चौहान, नीरज नेगी, प्रकाश चंद्र, सत्येंद्र सिंह, नरेश चौहान, वेद प्रकाश, राकेश कांडपाल, सुभाष यादव, रामप्रसाद व हेमराज शामिल थेे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here