काशीपुर : हैल्मेट ने शहीद होकर बचाई बाइक सवार की जान

0
70

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एक बाइक को ओवरटेक करने के प्रयास में दूसरी बाइक की टैम्पू से भिड़ंत हो गई। गनीमत रही कि बाइक सवार ने हैल्मेट लगा रखा था। जिस कारण उसे मामूली चोटें आयीं जबकि उसका हैल्मेट शहहीद हो गया और उसके परखच्चे उड़ गये। उधर टैम्पू में सवार यात्रियों को भी मामूली चोटें आयीं।

बता दें कि आज सुबह मंडी चैकी क्षेत्र के पवार रिसोर्ट, जसपुर रोड पर बाइक को ओवरटेक करने की वजह से टैम्पो और बाइक की भिड़ंत हो गयी जिससे बाइक सवार युवक व टैम्पो में बैठी सवारियों के मामूली चोटें आयी हैं। बाइक सवार ने हैल्मेट लगा रखा था जिससे उसे मामलू चोट लगी लेकिन हैल्मेट के परखच्चे उड़ गये। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि यदि बाइक सवार ने हैलमेट नहीं लगाया होता तो उसकी जान भी जा सकती थी।

दुर्घटना के पश्चात समाजसेवी रोहित चैधरी व उनके साथियों ने सीपीयू काशीपुर व एसआई कैलाश पुरी ने आपातकालीन वाहन 108 को बुलाकर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here