काशीपुर : जसपुर के युवक ने डीलर के साथ मिलकर लगाया बजाज फाइनेंस को चूना

0
2193
सांकेतिक तस्वीर

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : बजाज फाइनेंस लिमिटेड के उप प्रबंधक ने जसपुर के युवक पर डीलर के साथ मिलकर कंपनी को लाखों का चूना लगाने का आरोप लगाया है। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

उत्सव कॉम्पलेक्स, रामनगर रोड, काशीपुर निवासी बजाज फाइनेंस लिमिटेड के उप प्रबंधक अक्षत सेठ पुत्र राकेश सेठ ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, काशीपुर की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि दिनांक 06.06.2022 को एसएन ट्रेडर्स, काशीपुर के मालिक हेमंत पुत्र केसर सिंह सौन ऑनलाइन ओटीपी समझौते द्वारा उनकी बजाज फाइनेंस लिमिटेड से जुड़कर अधिकृत डीलर के रूप में कार्य करते चले आ रहे हैं। उनके सभी ग्राहको से ओटीपीवेस्ड लोन का करार किया जाता है तथा लोन की प्रकिया कम्पनी के आउटसोर्स कर्मचारी द्वारा की जाती है। कर्मचारी सभी इच्छुक ग्राहकों से आवश्यक तथ्य प्राप्त कर संतुष्टि होने पर ग्राहकों के केवाईसी दस्तावेजों की जाँच करने के पश्चात् सभी तथ्य कम्प्यूटर सिस्टम में लोन अप्रवूल प्राप्त करने के लिए अपलोड कर दिये जाते हैं। सभी प्रकिया हो जाने के पश्चात् अप्रूवल आने पर कर्मचारी औपचारिकता पूर्ण कर डीलर को ऑनलाइन डिलीवरी ऑर्डर इशू करता है।

अक्षत सेठ ने बताया कि सभी औपचारिकता पूर्ण हो जाने के पश्चात डीलर का कर्तव्य होता है की डिलिवरी ऑर्डर में दिए गए विवरण के अनुसार ग्राहकों से डाउन पेमेंट प्राप्त कर दिए पते पर सामान की डिलीवरी कराए तथा सामान की डिलीवरी के बाद हमारी कम्पनी के कर्मचारी को बिल की कॉपी उपलब्ध कराये। दिये गये बिल के आधार पर कर्मचारी लोन देने की प्रकिया को पूरा करता है। प्रकिया पूरी होने पर कम्पनी द्वारा बकाया लोन की राशि डीलर के रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती हैं।

सेठ ने बताया कि उक्त डीलर द्वारा ग्राहकों द्वारा फाइनेंस कराये गये सामन की नियमित किश्तें अदा नहीं की गयीं कम्पनी के कर्मचायों द्वारा ग्राहकों के पतों पर संपर्क किया गया तो पता चला कि ग्राहकों को फाइनेंस कराया हुआ सामान प्राप्त नहीं हुआ है और न ही उन्हें बजाज द्वारा किये गए कंज्यूमर लोन के विषय में कोई जानकारी है। जबकि इन सभी के नामों पर अनुमानित 50,000-60,000 रूपये के लोन सेंक्शन हुए हैं। ग्राहकों ने यह भी बताया कि हमें जसपुर निवासी मौहम्मद इस्लाम डीलर हेमंत केसर सिंह सौन के पास यह कह कर ले जाता था कि मैं तुम लोगों को हेमंत केसर सिंह सौन से कैश लोन दिलवाऊंगा। कुछ लोगों को 1000-2000 रुपये मिले तथा कई लोगों को कुछ भी रकम नहीं मिली।

सेठ ने बताया कि जब सारा सच पता चलने के पश्चात उनके कर्मचारी दिनांक 17.10.2023 को हेमंत केसर सिंह की दुकान पर गये तो उसने उक्त बात को कबूला तथा अपनी फर्म के लेटर पेड पर लिखित व ई-मेल द्वारा जिम्मेदारी ली कि उसने ग्राहकों को समान नहीं दिया व कैश पेमेन्ट किया गया है तथा उक्त सभी फर्जी लोनों की पेमेन्ट वह 4-5 दिन में बजाज फाईनेंस को कर देगा। जिसके बाद हेमंत केसर सिंह ने अपनी फर्म के नाम का 12 लाख का बैंक ऑफ बड़ौदा का चैक दिया जोकि 30.11.2023 को बाउंस हो गया।

सेठ ने बताया कि उक्त द्वारा की गई हरकत से जाहिर है कि अभियुक्त ने बजाज फाइनेंस व ग्राहकों से धोखा व बईमानी कर फर्जी बिल तैयार कर जालसाझी से अपने साथी मौहम्मद इस्लाम के साथ मिलकर कंपनी को धोखा दिया है। इसलिए इन लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाये।

कोर्ट के आदेश के बाद अक्षत सेठ की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पानी की टंकी, नई बस्ती, मौत्र चौहान, जसपुर निवासी मौ. इसलाम व निकट रामलीला, बाजपुर निवासी हेमंत केसर सिंह के खिलाफ धारा 406 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई चित्रगुप्त के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here