काशीपुर का 35 साल का सूखा खत्म करने में जुटें काशीपुर के कांग्रेसी : हरीश रावत

0
162

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने काशीपुर के पुराने कांग्रेसी परिवारों से 35 साल का सूखा (कांग्रेसी विधायक) खत्म करने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का आवाहन किया।

रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में काशीपुर पहुंची परिवर्तन यात्रा जीबी पंत इंटर कॉलेज पहुंचकर सम्पन्न हुई। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि काशीपुर कांग्रेस का मायका है। यहां ऐसे कई परिवार हैं जो आजादी के बाद से ही कांग्रेस से जुड़े हुए हैं जो यदि चाहें तो कांग्रेस का 35 साल का सूखा समाप्त हो सकता है। और इस बार काशीपुर से कांग्रेस प्रत्याशी जीत सकता है।

हरीश रावत ने कहा कि काशीपुर में कांग्रेस शुरु से ही मजबूत रही है। यहां पूर्व सासंद सत्येन्द्र चंद्र गुड़िया का परिवार, शिवनंदन अग्रवाल, चतुर्वेदी परिवार, विनोद वात्सल्य परिवार, श्री प्रकाश/शिवनंनदन अग्रवाल परिवार जैसे ऐसे पुराने परिवार हैं जिनकी समाज में प्रतिष्ठा है और ये परिवार कांग्रेस के प्रति हमेशा से समर्पित रहे हैं। इन सभी लोगों को आगे आकर कांग्रेस को जीत दिलाने की दिशा में कार्य करना होगा।

वहीं, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि प्रदेश की जनता महंगाई व बेरोजगारी को लेकर आक्रोशित है। डीजल/पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं और लोगों की इनकम घट रही है। 2022 के विधानसभा चुनावों में जनता भाजपा को धूल चटाने का मन बना चुकी है।

न्रता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा झूठी पार्टी है। वह जो वादा करती है उसे कभी पूरा नहीं करती। भाजपा ने चुनावों से पहले किसानों का कर्ज माफ करने का वादा किया था लेकिन वह आज तक पूरा नहीं किया।

इस मौके पर प्रदेश प्रभारी देवेन्द्र यादव, कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत रावत, तिलकराज बेहड़, पूर्व सांसद केसी सिंह बाबा, डॉ. महेन्द्र सिंह पाल, गोविंद सिंह कुंजवाल, भुवन कापड़ी, जसपुर विधायक आदेश चौहान, विमला गुड़िया, विमल गुड़िया, डॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय, मनोज अग्रवाल, मीनू गुप्ता, इंदु मान, विनोद वात्सल्य, उमा वात्सल्य, मनोज जोशी, मुक्ता सिंह] जफर मुन्ना, अब्दुल कादिर, विकल्प गुड़िया, रोशनी बेगम, मुशर्रफ हुसैन, अलका पाल, अरुण चौहान, आशीष अरोरा बोबी, जय सिंह गौतम, माजिद अली, चेतन अरोरा, प्रभात साहनी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here