काशीपुर : किन्नरों से त्रस्त शहर को निजात दिलाने को काशीपुर कल्याण मंच ने की बैठक

0
2477

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : किन्नरों के आतंक से त्रस्त शहर को निजात दिलाने के लिए काशीपुर कल्याण मंच की दूसरी बैठक श्री अग्रवाल सभा काशीपुर में कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

बैठक में उपस्थित कमेटी के सदस्यों ने किन्नरों द्वारा की जा रही अवैध वसूली से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए अपने-अपने सुझाव दिये। बैठक में कहा गया कि शहर के सभी किन्नरों की पहचान कर उन्हें आईकार्ड जारी किये जायें। उनका रजिस्ट्रेशन कराया जाये ताकि वे बधाई की वैध रसीद दे सकें। बधाई केवल पुत्र उत्पन्न होने व पुत्र की शादी के समय ही ली जाये।

बधाई की रकम स्वेच्छा से न्यूनतम 21 रुपये तथा अधिकतम 2100 रुपये तय की जाये। गरीब व्यक्तियों से किसी प्रकार की बधाई न वसूली जाये। किन्नर जिस क्षेत्र में बधाई लेने जायें उस क्षेत्र की पुलिस चौकी को सूचना देकर जायें। यदि किन्नर किसी व्यक्ति को परेशान करते हैं। तो पुलिस उनके खिलाफ तुरंत कारवाई करे।

बता दें कि किन्नरों द्वारा शादी, पुत्र उत्पन्न होने, गृह प्रवेश करने, दुकान का मुर्हूत करने, होली तथा दीपावली आदि मौकों पर बधाई के नाम पर अनावश्यक दबाव बनाकर हजारों रुपये वसूले जाते हैं। इसी अनावश्यक वसूली के खिलाफ काशीपुर के वरिष्ठ लोगों ने काशीपुर कल्याण मंच बनाकर किन्नरों द्वारा ली जाने वाली बधाई वसूली को तय करने का निर्णय लिया है। जल्दी ही इसका ड्राफ्ट बनाकर पुलिस/प्रशासन को सौंपा जायेगा। और फिर प्रशासन से उसे क्रियान्वित करने की मांग की जायेगी।

बैठक में अशोक कुमार पैगिया, पं. राघवेन्द्र नागर, वीरेन्द्र कुमार चौहान एडवोकेट, अशोक धीमान, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल, योगेश कुमार विश्नोई, विवेक कुमार विश्नोई, एसपी गुप्ता, गोपाल सिंह सैनी, पूर्व कोतवाल विजय चौधरी, राजकुमार यादव, राजेन्द्र प्रसाद राय, हरीश कुमार सिंह एडवोकेट, चक्रेश जैन, संजय चतुर्वेदी, चन्द्रभूषण डोभाल, स्वतंत्र कुमार मेहरोत्रा आदि मौजूद थे।