काशीपुर के 8 युवक 124.36 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार

0
450

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर पुलिस ने 124.36 ग्राम चरस के साथ काशीपुर के 8 युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

बता दें कि डीआईजी/एसएसपी उधम सिंह नगर बरिन्दरजीत सिंह द्वारा जिलास्तर पर बढ़ते नशे की रोकथाम एवं इससे जुड़े लोगों की धड़पकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में एसपी काशीपुर चंद्रमोह नसिंह तथा सीओ वीर सिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया है।

विदित हो कि मोर्चरी के पास नशेड़ियों द्वारा नशा करने तथा लोगों के साथ अभद्रता करने की लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए कल दिनांक 1 0फरवरी 2022 को प्रभारी चौकी कटोराताल एसआई नवीन बुधानी ने पुलिस टीम के साथ मोर्चरी काशीपुर से आगे खंडहर के पास चरस बेच व पी रहे 1- नूर मौहम्मद पुत्र अमीरदुल्ला निवासी विजयनगर, नईबस्ती, कटोराताल, काशीपुर 2- कसिस खेड़ा पुत्र निरंजन सरकार निवासी पटेलनगर, काशीपुर 3- विशाल यादव पुत्र ज्ञान चन्द्र निवासी महेशपुरा, काशीपुर 4- अंकित पाल पुत्र चन्द्रपाल निवासी वैशाली कालौनी, काशीपुर 5- हरशेन्दु शेखर पुत्र सुधाकर शर्मा निवासी आवास विकास, काशीपुर 6- नितिन पुष्पक पुत्र राजपाल पुष्पक निवासी कानूनगोयान, काशीपुर 7- नवीन कुमार पुत्र गणेश सैनी निवासी मौ . रजवाड़ा, काशीपुर तथा 8- अदनान हुसैन पुत्र मौ. सद्दीक निवासी हजरतनगर, कालीबस्ती, बांसफौड़ान, काशीपुर को 124.36 ग्राम चरस व चरस पीने के उपकरणों तथा दो मोटर साईकिल स्प्लेण्डर के साथ गिरफ्तार कर कोतवाली में एफआईआर सं. 94/2022 धारा 8/20/27/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।

पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई नवीन बुधानी, धीरेन्द्र परिहार, कां. प्रेम कनवाल, अमरजीत, सुरेन्द्र सिंह तथा सीता शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here