काशीपुर के व्यापारी का ड्राइवर 19 लाख रुपये लेकर परिवार सहित फरार

0
516

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : नगर के एक व्यापारी का ड्राइवर रामनगर से उसके 19 लाख रुपये लेकर अपने परिवार सहित फरार हो गया। व्यापारी ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ रामनगर कोतवाली में तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।

प्रसादी लाल का बाग, मौहल्ला कटोराताल निवासी राकेश कुमार उर्फ रॉकी पुत्र रमेश चंद्र चांदी का माता मंदिर रोड पर रॉकी टैंट एवं केटरर्स के नाम से टेंट का कारोबार है। रॉकी शादी-विवाह के अवसरों पर टैंट व कैटरिंग के ठेके लेते हैं। विगत दिवस रामनगर के रिवर साइड रिसोर्ट में उनकी कैटरिंग थी। वह अपने कटोराताल पुलिस चौकी के पीछे रहने वाले ड्राइवर के साथ रिसोर्ट में मौजूद थे। उसका ड्राइवर साजिद रात्रि के लगभग आठ बजे रिसोर्ट से कार संख्या यूके 18 ए 1186 सहित गायब हो गया। रॉकी ने बताया कि उनकी कार में 19 लाख रुपये थे।

ड्राइवर की तलाश में जब उसके काशीपुर स्थित निवास पर जाकर देखा तो उसकी पत्नी व बच्चे भी घर से फरार मिले। रॉकी ने पुलिस से आरोपी की तलाश कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here