अत्यंत शरणागत वत्सल हैं श्रीराम : बृजेश पाठक

0
593

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): पुराना आवास विकास, अग्रसेन पार्क में धर्मयात्रा महासंघ महानगर काशीपुर द्वारा आयोजित श्रीराम कथा की अमृतवर्षा, जो नित्य अपरान्ह 3ः30 पर प्रारम्भ होकर सायं 5ः00 बजे विश्राम लेती है, के तीसरे दिन कल दि. 3-12-2021 शुक्रवार को पूज्य व्यास महाराज मानस मर्मज्ञ बृजेश पाठक जी ने श्रीराम चरित मानस के पंचम सोपान ”सुन्दर काण्ड“ में वर्णित भगवत शरणागति की चर्चा करते हुए बताया कि भगवान कभी अपने भक्त को निराश नहीं करते। वह एक ऐसे शरणागत बत्सल हैं कि जो भी उन्हें शुद्ध अन्तःकरण और बिना छलछिद्र के पाने की इच्छा से उनकी शरण में जाता है, उसे उसके दोषों की ओर ध्यान न देकर अपना लेते हैं और अपना भक्त बना लेते हैं।

आगे बोलते हुए व्यास जी महाराज ने कहा प्रभु श्रीराम समदर्शी हैं। तुलसीदास जी ने श्रीराम चरित मानस में लिखा है कि जो शरणागत को तजते हैं उन्हें देखने में भी पाप लगता है। ”सरनागत कहुँ जे तजहिं निज अनहित अनुमानि। ते नर पावँर पापमय तिन्हहि बिलोकत हानि“।

Advertisement

कल व्यास पीठ का पूजन केशव सरन अग्रवाल (डेन केबल नेटवर्क्स), एड. संदीप सहगल, सर्वदमन रस्तोगी, राजेश अग्रवाल किराना व्यापारी व रामनगर से पधारे समाज सेवी अजय अग्रवाल (घी वाले) ने किया।

कथा श्रवण करने वालों मे देवल अग्रवाल, डॉ. अशोक सिरोही, जीके अग्रवाल (एसबीआई), विनोद मेहरोत्रा (इलहाबाद बैंक), गोपाल सिंह सैनी, शम्भूनाथ अग्रवाल, जीके अग्रवाल (एफसीआई), डीके सक्सैना एड., प्रमोद कुमार अग्रवाल, चौधरी महिपाल सिंह, सुरेश चन्द्र गुप्ता, पं. महेशचन्द्र जोशी, विवेक अग्रवाल, राजेन्द्र सिंह बिष्ट, सुभाष अग्रवाल एड., एसके अग्रवाल (एसएमआई0), राजेन्द्र प्रसाद राय, डॉ. महेश अग्निहोत्री, रामऔतार वर्मा, अनमोल अग्रवाल व क्षितिज अग्रवाल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here