काशीपुर : किसान मंडी में ही बेचेंगे अपना धान, नहीं जायेंगे राइस मिल

0
258

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कच्चा आढ़तियों की मनमानी को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों के नेतृत्व में दर्जनों किसानों ने राइस मिलर्स व मंडी सचिव के साथ एक साझा बैठक की। इस दौरान किसानों ने कहा कि किसान अपना धान मंडी में लाएगा और यहीं ट्राली खाली करेगा। क्योंकि मंडी से धान तुलवा कर राइस मिलर्स के पास ले जाने पर वह लोग मनमर्जी से कटौती करके किसानों को खासा आर्थिक नुकसान पहुंचा रहे हैं।

बता दें कि आज मुरादाबाद रोड स्थित नवीन अनाज मंडी में मंडी सचिव वर्षा गुप्ता व एसएमआई दिनेश आर्य की मौजूदगी में भाकियू पदाधिकारियों व राइस मिलर्स एसोसिएशन पदाधिकारियों की बीच धान खरीद को लेकर बैठक आयोजित की गई। इस दौरान किसानों ने आरोप लगाया कि राइस मिलर्स सीएमआर के माध्यम से तौले गए धान ट्राली को पहले नहीं लेते हैं और जो किसान सीधे उनके पास धान लेकर जाते हैं उनका धान तौला जाता है। वहीं जो किसान सीएमआर के मार्फत धान की ट्राली लेकर जाता है तो उसके धान में नमी के अलावा तमाम कमियां बताते हुए धान में 10 से 12 किलो तक की कटौती की जाती है। उक्त कटौती सरकारी मानक के मुताबिक नहीं की जा रही है। इससे किसानों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है।

किसानों ने कहा कि सरकार ने किसानों की धान खरीद करने को जो कच्चे आढ़तियों को नियुक्त किया है। वह लोग मंडी में खरीद नहीं करके सीधे राइस मिलर्स के यहां खरीद करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जब राइस मिलर्स के यहां किसान सीएमआर के द्वारा धान ट्राली लेकर जाता है तब उसे घंटों तक गेट पर खड़ा रखा जाता है। इससे किसान परेशान होते हैं। किसानों ने मांग की कि किसान अपना धान मंडी लेकर आएगा और यहां सीएमआर के द्वारा सरकार से नियुक्त कच्चा आढ़ती के यहां अपनी ट्राली खाली करेगा वह राइस मिल पर लेकर नहीं जाएगा।

किसानों ने मंडी सचिव से कहा वह सरकार द्वारा नियुक्त कच्चे आढ़तियों से अपने यहां बैनर लगवाने को कहे, ताकि किसानों को कच्चे आढ़तियों की जानकारी रहे। किसानों ने चेतावनी दी यदि यह व्यवस्था लागू नहीं की गयी और किसानों को परेशान किया गया तो किसान आंदोलन को बाध्य होगा।

इस मौके पर भाकियू युवा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र सिंह जीतू, बलजिंदर सिंह संधू, राजेंद्र सिंह, मनप्रीत सिंह, अरुण कुमार शर्मा, टीका सिंह सैनी, बलविंदर सिंह, प्रताप सिंह विर्क, दर्शन सिंह देओल, कल्याण सिंह, राजू छीना, सुरजीत सिंह, गोल्डी, नरवेल सिंह, संदीप सिंह के अलावा राइस मिलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सचिन गोयल, नगर अध्यक्ष हिमांशु अरोरा, कुलदीप सिंह, नरेश लोहिया, सुमित कपूर, अमित कपूर, मोहित अग्रवाल, आसिफ चौधरी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here