काशीपुर : कोतवाली के सामने से दुकानदार का मोबाइल छीन भागे लुटेरे

0
127

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : नगर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं कि वे कोतवाली के सामने से ही एक दुकानदार का मोबाइल छीनकर फरार हो गये।

बता दें कि मदर कालोनी निवासी असील इरफान की तहसील के सामने कपड़ों की दुकान है। रात्रि लगभग 10ः30 बजे वह अपनी दुकान से वापस घर आ रहा था। कोतवाली गेट के सामने से गुजरते हुए वह अपने मोबाइल पर बात कर रहा था कि तभी बाइक पर सवार दो युवकों ने अचानक से झपट्टा मारकर उसका मोबाइल छीन लिया और तेज गति से मेन बजार की ओर भाग निकले। असील इरफान ने काफी तेज आवाज लगाई और काफी दूर तक उनका पीछा किया परंतु वह हाथ नहीं आये। असील की आवाज सुनकर पुलिस की एक जीप भी उन लुटेरों के पीछे भागी परंतु लुटेरे पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गये।

इसके बाद असील ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी जिस पर पुलिस सीसीटीवी कैमरों को खंगालना शुरु कर दिया है। लोगों में चर्चा है कि अपराधियों के मन से वर्दी का खौफ खत्म हो गया है तभी तो कोतवाली के सामने से ही लुटेरे मोबाइल छीनकर फरार हो गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here